हिरासत में लिए गए हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार, फिल्म में रोल देने के नाम पर एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्ष करने का आरोप

हिरासत में लिए गए हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार, फिल्म में रोल देने के नाम पर एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्ष करने का आरोप


हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार

Haryanvi Actor Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को लेकर खबर है कि गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम देने के नाम दुष्कर्म किया. उनके खिलाफ शालीमार गार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. अब शालीमार गार्डन थाने की पुलिस ने उनपर शिकंजा कसा है और सोमवार को उन्हें हिरासत में ले लिया है.

उत्तर कुमार से पूछताछ हो रही है और जल्द ही इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. एक एक्ट्रेस ने 18 जुलाई को पुलिस में उत्तर कुमार के खिलाफ शिकायत दी थी. आरोप है कि लगभग पांच साल पहले उत्तर कुमार एक एल्बम की शूटिंग के दौरान उस एक्ट्रेस से मिले थे. उसके बाद उत्तर कुमार ने उसे फिल्मों में काम दिलाने और शादी करने का वादा किया था. उसके बाद से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. उत्तर कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत शिकायत शिकायत दर्ज हुई थी.

फार्म हाउस से हिरासत में लिए गए उत्तर कुमार

उत्तर कुमार को उनके फार्म हाउस से हिरासत में लिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम) अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, “18 जुलाई को थाना शालीमार गार्डन पर एक युवती के द्वारा एक व्यक्ति उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक तहरीर दी गई थी, जिसपर तत्काल ही सुसंगत धाराओं मे थाना शालीमार गार्डन पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम मे आज थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा उत्तर कुमार को हिरासत मे लिया गया है. इस पूरे प्रकरण मे पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.”

उत्तर कुमार एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और डायरेक्टर के तौर पर भी काम करते हैं. एक्ट्रेस का आरोप है कि जब एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार को रोकने की कोशिश की थी और मना किया था तो उत्तर ने उसे करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी.