हिंडनबर्ग विवाद पर क्लीन चिट के बाद बोले गौतम अडानी- हर अग्निपरीक्षा ने हमें बनाया मजबूत’

हिंडनबर्ग विवाद पर क्लीन चिट के बाद बोले गौतम अडानी- हर अग्निपरीक्षा ने हमें बनाया मजबूत’
गौतम अडानी

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों की जांच के बाद सेबी (SEBI) द्वारा अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दिए जाने के बाद, समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने बयान जारी किया है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अग्निपरीक्षा करार देते हुए कहा कि इस संकट ने उन्हें और उनकी कंपनी को और अधिक मजबूती दी है.

गौतम अडानी ने कहा, हर संकट कुछ सिखा कर जाता है. एक पहले पीढ़ी के उद्यमी के तौर पर मैं जानता हूं कि यह हमारी आखिरी अग्निपरीक्षा नहीं होगी. लेकिन जब हम इन इम्तहानों से गुजरते हैं, तो हमारी नींव और गहरी होती है और हमारी दृढ़ता पहले से कहीं अधिक मजबूत बन जाती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनौतीपूर्ण दौर ही वह समय होता है जब असली ताकत और धैर्य सामने आता है. अडानी ग्रुप ने इस दौरान जिस तरह से संयम रखा और आरोपों का डटकर सामना किया, उसे वह आने वाले भविष्य की बड़ी तैयारी मानते हैं.

सुर्खियों में बने रहना नहीं है मकसद: अडानी

गौतम अडानी ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ आज की सुर्खियों में बने रहना नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा बनाना है जो आने वाले वक्त में एक मिसाल बन जाए. उन्होंने कहा, “हमें आज की वाहवाही के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि ऐसी चीज़ें बनानी चाहिए जो वक्त की कसौटी पर खरी उतरें. सुर्खियां तो कुछ समय बाद खत्म हो जाती हैं, लेकिन जो हम आज बना रहे हैं, वो आने वाले सालों में याद किया जाएगा.” उनका मानना है कि भविष्य तो अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता रहेगा,चाहे कोई साथ चले या न चले. अब यह हमारे ऊपर है कि हम अपने सपनों के मुताबिक उस भविष्य को आकार दें या हालात हमें जैसे चाहें वैसे ढाल दें.

यह हमारे मूल्यों की जीत है: अडानी

गौतम अडानी ने SEBI की क्लीन चिट को सिर्फ कानूनी राहत नहीं माना, बल्कि इसे नैतिक जीत बताया. उनके अनुसार, यह उनके समूह की पारदर्शिता, अंदर के मूल्य और लंबी सोच की जीत है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में जो चुनौतियां आईं, उन्होंने अडानी ग्रुप को खुद को समझने और सुधारने का मौका दिया. इस प्रक्रिया ने न सिर्फ ग्रुप को मजबूत बनाया, बल्कि इसे एक नई, साफ और स्पष्ट दिशा भी दी. आगे आने वाली चुनौतियाँ और भी बड़ी होंगी, लेकिन हमारी तैयारी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है.

अडानी ग्रुप पहले से ज्यादा मजबूत

गौतम अडानी ने कहा कि आगे का रास्ता आसान नहीं होगा, लेकिन अब अडानी ग्रुप पहले से ज्यादा मजबूत और तैयार है. उन्होंने साफ कहा, विकास के साथ हमेशा विरोध भी आता है, और मुझे कोई शक नहीं कि भविष्य में और भी कठिन परीक्षाएं हमारी राह देख रही हैं. लेकिन जो जुनून आज हमारे अंदर जल रहा है, वही कल हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेगा. इस भावुक बयान में उन्होंने यह भी कहा कि जैसे अडानी ग्रुप हर मुश्किल समय से निखरकर बाहर निकला है, उसी तरह आगे भी ये नई ऊंचाइयों को छूएगा. उन्होंने दोहराया, यह कंपनी लगातार अग्निपरीक्षा दर अग्निपरीक्षा से गुजरती रही है.