हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम

हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम
महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के फैसले के लिए के लिए केंद्र सरकार की सराहना की है. उनका कहना है कि भारत ने क्रिकेट खेलने का फैसला करके अच्छा किया. पीडीपी प्रमुख ने कहा कि मैं भारत सरकार से बस इतना कहना चाहती हूं कि हम पाकिस्तान के दुश्मन नहीं हैं. अगर सरकार शांति लाना चाहती है तो बातचीत शुरू करे, युद्ध से कुछ नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘पीडीपी का मकसद अमन की बात, इज्जत के साथ है. जब पीडीपी का उदय हुआ, तब जम्मू-कश्मीर मिलिटेंसी की चपेट में था और उसके बीच टास्क फोर्स का उदय हुआ, जिसके खिलाफ मुफ्ती मोहम्मद सैयद ने लड़ाई लड़ी और शांति और अमन की बात की. मैं जानती हूं कि जब कोई कश्मीरी दूसरे देशों के साथ दोस्ताना संबंध की बात करता है, तो उसे जवाब दिया जाता है कि भारत की अपनी विदेश नीति है. भारत की विदेश नीति क्या है… मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि अगर युद्ध हुआ तो यह जम्मू-कश्मीर के लिए दूसरे हिस्सों से ज्यादा विनाशकारी होगा.’

‘हमारे पास अच्छी गुणवत्ता वाली अर्थव्यवस्था नहीं’

महबूबा ने कहा, ‘पाकिस्तान के युद्ध तो खत्म हो गया, लेकिन नए हथियार और गोला-बारूद खरीदने की होड़ शुरू हो गई. चीन को देखिए, वे कहां पहुंच गए, उनकी जीडीपी कहां है… हमारे पास भारत के पास ज्यादा युवा शक्ति है, लेकिन हम कहां हैं. पाकिस्तान को ही लीजिए, वे कर्ज में डूबे हुए हैं, उनकी जीडीपी बांग्लादेश से भी कम है. हमारे पास अच्छी गुणवत्ता वाली अर्थव्यवस्था नहीं है, लेकिन हम नए बम और हथियार खरीदना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें विदेश नीति में दखल देना होगा क्योंकि हम इससे प्रभावित हो रहे हैं. अब तक सत्ता में आई सरकारों को जम्मू-कश्मीर की चुनौती का सामना करना पड़ा है. क्या किसी ने इंदिरा गांधी जैसा किया है… क्या किसी ने अटल बिहारी जैसा किया है… मनमोहन सिंह पाकिस्तान गए और फिर उनकी ही पार्टी ने सवाल उठाए. अभी जम्मू-कश्मीर का मसला सिर्फ मोदी जी ही सुलझा सकते हैं और मुझे अब भी विश्वास है कि दिल्ली वालों को यह समझना चाहिए. वे हमें पीटने के लिए कितने सैनिक यहां लाएंगे.

महबूबा मुफ्ती ने उठाए SIR पर सवाल

महबूबा मुफ्ती ने बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी निशाना साधा है और उन्होंने इसे मुसलमानों के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है. आप विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लाए, आपने रोहिंग्याओं को समुद्र में फेंकने को कहा है.’