अगस्त 2024 में इजराइल हमले में मारे गए हमास के पूर्व चीफ यहां सिनवार की विधवा समर अबू ज़मर को गाजा से तस्करी कर बाहर निकाल लिया गया और कथित तौर पर उन्होंने तुर्की में दोबारा शादी कर ली है. दावा किया जा रहा है कि अबू जमर ने कथित तौर पर जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर राफा क्रॉसिंग के रास्ते मिस्र एंट्री ली. इज़राइली समाचार आउटलेट वाईनेट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस ऑपरेशन को उच्च-स्तरीय समन्वय, सैन्य सहायता और वित्तीय संसाधनों के जरिए अंजाम दिया गया और उसकी शादी हमास के वरिष्ठ राजनीतिक ब्यूरो सदस्य फ़ती हम्माद ने तय की.
जनवरी में इजराइली सेना ने अबू जमर और उसके बच्चों को हमास की एक सुरंग में जाते हुए दिखाने वाला एक वीडियो जारी किया था, जिससे शुरुआत में यह अनुमान लगाया गया था कि वह अंडर ग्राउंड हैं. हालांकि, स्थानीय सूत्रों ने बाद में Ynet को बताया कि वह पहले ही उस इलाके को पूरी तरह से छोड़ चुकी है और तुर्की में रह रही है.
The families of senior Hamas officials fled Gaza via the Rafah Crossing in the early days of the war, reports @ynetalerts, citing Gazan sources and Israeli security officials.
According to the report, Samar Abu Zamer, the widow of Hamas chief Yahya Sinwar, exited Gaza via the
— Aleph א (@no_itsmyturn) July 23, 2025
कैसे निकली गाजा से बाहर?
गाजा से बाहर निकलना आसान नहीं हर तरफ इजराइली सैनिकों की नजर है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, “वह अब यहां नहीं है, उसने एक नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके राफा सीमा पार की थी.” साथ ही, आगे बताया गया है कि इस भागने में उच्च-स्तरीय समन्वय, रसद सहायता और बड़ी रकम शामिल थी जो आम गाजावासियों के पास नहीं होती है.
एक महीने में ही की दूसरी शादी
अबू ज़मर को पिछले साल तब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब उन्हें हमास की एक सुरंग में तथाकथिक हर्मीस बिर्किन का हैंडबैग ले जाते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वाईनेट की रिपोर्ट के मुताबिक सिनवार की मौत के कुछ ही महीनों बाद तुर्की में उनकी दूसरी शादी हुई थी. हालांकि इस दावे का कोई ठोस प्रमाण पेश नहीं किया गया है. सिनवार की मौत के बाद से इजराइली एजेंसियां हमास नेता के परिवार की तलाश में थी.