‘स्त्री 2’ के बाद अब ‘भेड़िया 2’ में नजर आएंगे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर? एक्टर का पोस्ट देख कन्फ्यूज हुए फैंस


‘स्त्री 2’ रिलीज के सात दिन बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। दरअसल, लोगों को फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के रोल के साथ कैमियो भी पसंद आ रहे हैं। सबसे ज्यादा तारीफ तो वरुण धवन के कैमियो की हो रही है। लोग X पर वरुण की एंट्री का सीन शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में वरुण ने अपने फैंस को उत्साहित करने के लिए एक नया हिंट दिया है।

वरुण ने फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर री-शेयर कर लिखा, “भेड़िया का इस तरह स्वागत करने के लिए धन्यवाद और आप जानते हैं कि इसका क्या मतलब है।” वरुण के इस पोस्ट से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि अब ‘स्त्री यूनिवर्स’ की अगली फिल्म ‘भेड़िया 2’ होगी और हो सकता है कि इस बार ‘भेड़िया 2’ में श्रद्धा कपूर का कैमियो हो। 

Related Articles

Latest Articles