सोहेल ने ‘सोनू’ बनकर की युवती से दोस्ती, फिर ठग लिए 4 लाख रुपए; जेवर लेने आया तो पुलिस ने पकड़ा

सोहेल ने ‘सोनू’ बनकर की युवती से दोस्ती, फिर ठग लिए 4 लाख रुपए; जेवर लेने आया तो पुलिस ने पकड़ा
कॉन्सेप्ट इमेज.

मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सोहेल बैलिम उर्फ सोनू है. सोहेल पर आरोप है कि उसने एक युवती से दोस्ती की और उस पर शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. उसने युवती को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी. ये पूरा मामला तब सामने आया, जब युवती ने आरोपी के करतूतों का खुलासा करते हुए उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित युवती ने सोहेल पर आरोप लगाया कि उसने उससे शुरू से ही अपने धर्म की बात छिपाकर रखी. बाद में सोहेल ने बताया कि वो एक मुस्लिम है. उसने शादी की बात कहते हुए पीड़ित युवती पर दबाव भी डाला. आरोपी ने युवती से कहा कि अगर वो उससे शादी करना चाहती है तो उसे इस्लाम अपनाना होगा. पीड़िता के इनकार करने पर आरोपी ने उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी.

युवती से घर के जेवर मांगने शुरू कर दिए

आरोपी इतने पर ही नहीं रुका. उसने पीड़ित युवती से घर के जेवर मांगने शुरू कर दिए. जब हालात बहुत बिगड़ गए तो पीड़ित युवती ने हिम्मत जुटाई और अपने परिवार वालों को सब कुछ बता दिया. फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. शनिवार को आरोपी सोहेल अपने एक दोस्त के साथ जेवर लेने पहुंचा तो उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इंस्टाग्राम पर हुई थी जान-पहचान

हालांकि उसका दोस्त भागने में सफल हो गया. पुलिस के अनुसार, सोहेल बैलिम उर्फ सोनू राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है. युवती की पहचान उससे साल 2023 में इंस्टाग्राम पर रील देखते-दखते हुई थी. शुरुआत में दोनों में बातचीत हुई. फिर धीरे-धीरे आरोपी ने युवती को इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद फोन पे और पेटीएम के जरिए कई किश्तों में उससे 4 लाख 5 हजार रुपए ले लिए.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 की धारा पांच के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल सतना भेज दिया गया.