गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर आए दिन तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं. कभी दोनों के तलाक की चर्चा होती है, तो कभी दोनों एक साथ पूजा में शामिल होते हुए नजर आते हैं. लेकिन सुनीता को अब जब भी मौका मिलता है, वह पति गोविंदा पर तंज कसती हुई नजर आती हैं. सुनीता अपने हंसी-मजाक वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन बीते कुछ सालों से उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. अब इस बीच एक बार फिर से गोविंदा की पत्नी ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है.
जब गोविंदा की बीवी नंबर 1 सुनीता आहूजा और सोनाली बेंद्रे मंच पर मिलती हैं, तो पुरानी यादों, हंसी और बेबाक मस्ती का संगम देखने लायक होता है. कलर्स के ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ ने बिल्कुल यही माहौल तैयार किया, जहां फैन्स को गोविंदा की यादों, सुनीता की चुलबुली बेबाकी और उनके शानदार हास्य के जश्न से भरी एक शाम देखने को मिली.
सभी फीमेल को-स्टार्स के साथ किया फ्लर्ट
जैसे ही मुनव्वर फारूकी ने सुनीता को डांस के लिए मनाने की कोशिश की, वह तुरंत मज़ाक में बोलीं, “मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं जो तू मेरे साथ डांस कर रहा है!” इस एपिसोड ने तुरंत सुनीता को बातचीत की कमान संभालने के लिए तैयार कर दिया. शो के मंच पर सुनीता ने गोविंदा से जुड़ा एक ऐसा राज खोला, जिसे सुनकर सब हैरान भी थे और हंसी से लोटपोट भी हो गए. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने आज तक जितनी भी हीरोइन के साथ काम किया, उन सभी के साथ उन्होंने काफी फ्लर्ट भी किया, लेकिन सिर्फ एक एक्ट्रेस को छोड़कर.
सुनीता ने बताया कि सिर्फ सोनाली बेंद्रे एकमात्र ऐसी महिला थीं जिनके साथ उन्होंने कभी फ्लर्ट नहीं किया. इस खुलासे पर जोड़ियां दंग रह गईं और दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए, सोनाली मंच पर शरमा गईं. कहने को ये सिर्फ एक मजाक था, लेकिन सुनीता अक्सर गोविंदा और उनकी फीमेल को-स्टार्स को लेकर खुलासे करती रहती हैं. खुद गोविंदा भी कई बार बता चुके हैं कि वह किस-किस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे.
गणेश उत्सव पर साथ दिखे गोविंदा-सुनीता
पिछले महीने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. दोनों के बीच की अनबन भी साफ देखने को मिली थी. लेकिन गोविंदा के वकील ने बताया था कि तलाक का किस्सा पुराना हो गया है और दोनों ने अब साथ में रहने का फैसला किया है. गणेश उत्सव के मौके पर दोनों को साथ भी देखा गया था. लेकिन सुनीता उस वक्त भी काफी चुप-चुप नजर आ रही थीं.