सोते समय घर से उठा ले गया था वहशी, उसकी आंख में अंगुली डालकर भागी 10 साल की बच्ची

सोते समय घर से उठा ले गया था वहशी, उसकी आंख में अंगुली डालकर भागी 10 साल की बच्ची

बागसेवनिया इलाके की एक बस्ती में रहने वाली बच्ची दीपावली का जश्न मनाने के बाद परिवार के साथ घर में सो रही थी। उसके पड़ोस में रहने वाला युवक देररात उसके घर में घुसा और उसे उठाकर एकांत में ले गया। वह उसके साथ गंदी हरकत कर पाता, उससे पहले ही बच्ची उसे चकमा देकर भाग आई और स्वजन को घटना के बारे में बताया।

दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन और आतिशबाजी करने के बाद जब परिवार घर में सो गया, तभी रात लगभग दो बजे पड़ोस में रहने वाला युवक दबे पांव घर में घुस आया। वह गहरी नींद में सो रही 10 वर्ष की बालिका को गोद में उठाकर चुपचाप एकांत में ले गया।

आरोपित को चकमा देकर भागी बच्ची

युवक उसके साथ दरिंदगी करने ही वाला था कि बालिका की नींद खुल गई। उसने साहस जुटाकर पूरी ताकत से हाथ की अंगुली युवक की आंख में घुसेड़ दी। दर्द से परेशान युवक जब तक सहज हो पाता, तब तक मासूम बदहवास हालत में दौड़कर अपने घर पहुंच गई।

काम आई स्कूल में मिली सीख

शुक्रवार को बालिका स्वजन के साथ बागसेवनिया थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कक्षा चौथी में पढ़ने वाली बालिका को स्कूल में गुड टच, बैड टच का मतलब समझाने के अलावा संकट से बचने के टिप्स भी बताए गए थे।

देररात घर में घुसा आरोपित

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली बालिका के माता-पिता मजदूरी करते हैं। गुरुवार रात दीपावली का त्योहार मनाने के बाद सभी घर में सो गए थे। रात करीब दो बजे बस्ती में रहने वाला 23 वर्षीय धर्मेंद्र अहिरवार उनके घर में घुस गया। नींद में सो रही 10 वर्ष की लड़की को गोद में उठाकर वह एकांत में ले गया। लेकिन बालिका की नींद खुली तो हिम्मत दिखाकर वह वहां से भाग गई।

घटना से स्वजन स्तब्ध

युवक द्वारा अश्लील हरकत शुरू करते ही वह जाग गई। इसके बाद उसने बहादुरीपूर्वक वहशी युवक का मुकाबला किया और वहां से भागकर घर पहुंच गई। उसने स्वजन को जब घटना के बारे में बताया, तो वे सन्न रह गए। टीआई सोनी ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण करने, दुष्कर्म की कोशिश में हमला करने एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।