मोहर्रम (Muharram) के जुलूस (Procession) के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना (Sailana) में तनाव (Tension) की स्थिति पैदा हो गई। सोमवार सुबह हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए नगर के बाजार बंद (Market Closed) करवा दिए। लोग चौराहे पर बैठकर सुंदरकांड पाठ करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। वीडियो मस्जिद चौराहे का बताया जा रहा है, जहां ताजिए के आगे कुछ युवक मुंह से आग निकालने की कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। कलाबाजी करते हुए एक युवक ऊपर लगे हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) लिखे झंडे की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ते दिखाई दे रहा है।
हालांकि, झंडे के जलने की कोई जानकारी नहीं मिली है। वीडियो के जारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए नगर के बाजारों को बंद करवा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों से सामूहिक माफी मांगने की मांग पुलिस के सामने रख रहे हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।
यहां देखें Viral Video
रतलाम के सेलाना में मुहर्रम के जुलूस में जलाया “हिंदू राष्ट्र का पटका” #Ratlam #Selana #muharram pic.twitter.com/Ghyq8RX3us
— The Journalist (@Journalist_av) July 7, 2025
वहां मौजूद बाकी लोग इसे देखते रहे, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तुरंत इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।