सैयारा से सनसनी मचाने वाले मोहित सूरी का फेवरेट डायरेक्टर कौन है? दी है 900 करोड़ी फिल्म

सैयारा से सनसनी मचाने वाले मोहित सूरी का फेवरेट डायरेक्टर कौन है? दी है 900 करोड़ी फिल्म
मोहित सूरी का फेवरेट डायरेक्टर कौन है?

बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी ने 3 साल बाद जबरदस्त वापसी की है. बिना ज्यादा प्रमोशन और बड़ी स्टारकास्ट के उनकी फिल्म सिनेमाघरों में आई है और अपने कलेक्शन से चौंका रही है. सैयारा ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के करीब पहुंचकर सभी को चौंका दिया है. फिल्म की और डायरेक्टर मोहित सूरी की हर तरफ तारीफ हो रही है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोहित सूरी ने बताया है कि उनका फेवरेट डायरेक्टर कौन है. उन्होंने अपने पसंदीदा डायरेक्टर की जमकर तारीफ की है.

मोहित सूरी ने एनिमल डायरेक्टर को खूब सराहा

मैं उनसे पहले कभी मिला नहीं हूं लेकिन एनिमल के बाद जब आधी दुनिया उनके खिलाफ हो गई थी तो मैंने उन्हें मैसेज किया था. मैं इसे पोस्ट भी कर सकता था लेकिन उस दौरान मैंने अपना सारा सोशल मीडिया डिलीट कर दिया था. लेकिन सही कहूं तो मुझे उनकी पिक्चर बहुत अच्छी लगी थी. और मैंने उन्हें पर्सनली मैसेज कर के बोला था कि मुझे पता है कि इस फिल्म में डायरेक्टर ने क्या कमाल किया है. हर फ्रेम में मुझे वो दिख रहा था. मैं एक संदीप रेड्डी वांगा फैन हूं.

Mohit Suri Sandeep

ऐसा देखा गया है कि पर्सनल लेवल पर लोग एक-दूसरे को एकनॉलेज कर लेते हैं लेकिन पब्लिकली नहीं करते हैं. उन्होंने खुद भी अपनी फिल्म के लिए ऐसा कहा था. मैं माफी चाहता हूं कि उनकी तारीफ मैंने पोस्ट नहीं की थी. लेकिन भले ही मेरे और उनके सिनेमा के बनाने के ढंग में अंतर हो लेकिन मैं श्योर हूं कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.

एनिमल ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

दरअसल जब रणबीर कपूर के लीड रोल में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी तो इसके कई सीन्स और डायलॉग्स को लेकर लोगों के बीच काफी गुस्सा था. कई लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे थे. मगर इस फिल्म को खूब पसंद भी किया जा रहा था. लेकिन कोई भी खुलकर इसकी तारीफ करता नजर नहीं आया था. फिल्म सफल रही थी और इसने 918 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. इसमें रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार नजर आए थे.