बॉलीवुड फिल्म सैयारा का खुमार इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. इस फिल्म ने सभी की प्यार को लेकर नजरिया बदल दिया है. जहां एक तरफ इंटरनेट पर फैंस इस फिल्म को बेहद प्यार दे रहे हैं और अपने-अपने एक्सपीरियंस को दुनिया के सामने जाहिर कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे भी हैं, जो इस फिल्म को मिल रही हाइप से हैरान है. कई लोगों का कहना है कि ये एक ऐवरेज फिल्म है. फिलहाल कोई कुछ भी कहे, लेकिन एक बात तो तय है कि सैयारा का बुखार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और हर कोई इस फिल्म की बात कर रहा है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने अबतक ₹153.75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और जल्द ही ये फिल्म कई और फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की भी फिराक में है. हालांकिं, आने वाले दिन सैयारा के लिए भारी पड़ सकते हैं. एक ऐसी फिल्म आने वाली है, जो सैयारा की इस सक्सेस रेल को डीरेल करने की क्षमता रखती है.
कल रिलीज होगी Fantastic Four
हम बात कर रहे हैं मार्वेल की आने वाली हॉलीवुड फिल्म Fantastic Four: The First Steps की. ये फिल्म कल यानी 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म को पहले से ही तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये मार्वेल की फिल्म है और अब मार्वेल अपने MCU universe को एक्सटेंड कर रहा है, जिसका छठा फेज़ अगले साल यानी साल 2026 में मार्वेल की आने वाली सबसे एंटिसिपेटिड फिल्म Avengers Doomsday के साथ शुरू होगा. ऐसे में अब जो भी Marvel फिल्में आएंगी, वो MCU फैंस के लिए काफी अहम होंगी.
1,494 करोड़ रुपये का बजट
फिल्म के बजट की बात करें तो Variety की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Fantastic Four: The First Steps का बजट लगभग 180 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,494 करोड़ रुपये है. वैराइटी की ही एक रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में लगभग 100 मिलियन डॉलर से 110 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है. फिल्म में Pedro Pascal, Vanessa Kirby, Ebon Moss-Bachrach और Joseph Quinn लीड रोल में हैं. ये मार्वेल सिनेमाटिक यूनिवर्स की 37वीं किश्त है.