बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से भीषण मुठभेड़ जारी है। घटना गंगालुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है।
मौके से बरामद हथियार और शव
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ (Bijapur Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव और हथियार बरामद किए हैं। अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिलने की संभावना जताई जा रही है।
जंगल में रुक-रुक कर फायरिंग जारी
मुठभेड़ (Bijapur Encounter) अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। गंगालुर के जंगलों में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है।
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल इस घटना (Bijapur Encounter) की पुष्टि पुलिस या प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने नहीं की है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।