‘सुनो जी… मिठाई लेकर आओ न’, पति को दुकान पर भेजा, फिर प्रेमी संग हो गई फरार; 6 महीने पहले हुई थी शादी

‘सुनो जी… मिठाई लेकर आओ न’, पति को दुकान पर भेजा, फिर प्रेमी संग हो गई फरार; 6 महीने पहले हुई थी शादी


मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के चंबल अंचल के पोरसा क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हुए एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर दिया. दरअसल एक बुजुर्ग पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी के प्रेमी संग भाग जाने के बाद शर्मसार होकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

मामला पोरसा थाना क्षेत्र का है. यहां करसड्डा गांव में रहने वाले 62 वर्षीय पूरन सिंह कुशवाह की बेटी ज्योति की पहली शादी करीब तीन साल पहले हुई थी, लेकिन वह रिश्ता 6 महीने पहले टूट गया, इसके बा पूरन सिंह ने अपनी बेटी की दूसरी शादी नावली के रहने वाले जगदीश के साथ कर दी थी. ज्योति अपने पति जगदीश के साथ मायके आ रही थी, लेकिन जब दोनों पोरसा बाजार पहुंचे तो उसने पति से कहा कि ‘तुम मिठाई लेकर आओ, मैं यहीं इंतजार करती हूं.

बेटी की हरकत से आहत था पिता

पति को क्या मालूम था कि पत्नी के मन में क्या चल रहा है. पति को पत्नी के प्रेम-प्रसंग के मामले की भनक तक नहीं थी. पति के जाते ही ज्योति अपने प्रेमी हर्ष जाटव के साथ मौके से फरार हो गई. ज्योति का पति मिठाई लेकर आया तो पत्नी उसे वहां मिली, इधर- उधर खोजने की कोशिश की नहीं मिलने पर उसे ससुर पूरन सिंह को जानकारी दी. बेटी के पत्नी संग फरार होने की सूचना से पूरन सिंह सदमे में आ गए. बेटी की इस हरकत और समाज में बदनामी के डर ने पूरन सिंह को अंदर तक झकझोर दिया. इससे आहत होकर उन्होंने देर रात घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.

फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि ज्योति और उसके प्रेमी के खिलाफ गुमशुदगी और अपहरण का केस दर्ज किया गया है.

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक पूरन सिंह की बेटी अपनी दूसरी शादी के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसी बात से दुखी होकर पूरन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों प्रेमी और प्रेमिका की तलाश जारी है.