छत्तीसगढ़ के रायपुर की सदर बजार में नकली सोना देकर असली सोने की चेन लेने वाले मां-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मां-बेटे ने नकली ब्रेसलेट देकर 1.68 लाख रुपयें की असली सोने की चेन लेकर फरार हो गये. आरोपी सविता सिंह उर्फ सपना उर्फ सप्पो (43 वर्ष) और उसका बेटा इशांत उर्फ अनुज वर्मा (23 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार स्थित धाडीवाल ज्वेलर्स की है. यहां नौ सितंबर की शाम आरोपी महिला बेटे के साथ दुकान पर पहुंची और नकली सोने का ब्रेसलेट रिपेयर कराने के बहाने दुकानदार दे दिया. इस पर दुकानदार ने उन्हें बताया कि ब्रेसलेट का रिपेयरिग नहीं हो सकता तब महिला बोली की इसको बदल कर चेन दे दो. विश्वास में आकर दुकानदार ने उन लोगों को 13 ग्राम 880 मिलीग्राम वजनी चैन दे दिया, जिसकी कीमत 1.68 लाख रुपये थी. इसके बाद वे लोग इस चेन को लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
उन दोनों के जाने के बाद दुकानदार ने ब्रेसलेट चेक किया तो उसके होस उड़ गए. जांच के दौरान ब्रेसलेट नकली निकला. धोखाधड़ी का एहसास होते ही दुकानदार ने तुरंत मामले की शिकायत थाने दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच में जुट गई. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जांच में एक महिला और एक पुरुष की पहचान की गई. साथ ही यह भी पता चला कि उनके पास एक कार भी है.
आरोपी पहले भी कर चुके हैं वारदात
इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि रायपुर में वारदात से पहले उन्होंने बिलासपुर के सदर बाजार स्थित अजय ज्वेलर्स से भी इसी तरह नकली ब्रेसलेट देकर असली सोना ठगा था.