सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़, 2 कांवड़ियों की मौत; 5 घायल

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़, 2 कांवड़ियों की मौत; 5 घायल
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में भगड़म मच गई. भगदड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए. मृत महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. प्रशासन और पुलिस टीम उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.

घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, जिसके चलते मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है. जानकारी के अनुसार, कुबेरेश्वर धाम में सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.