टैक्स फाइलिंग का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के माथे पर पसीना आ जाता है. सालभर की कमाई का हिसाब, सही टैक्स स्लैब चुनना, दस्तावेज़ तैयार करना और समय पर रिटर्न भरना, ये सब इतना पेचीदा लगता है कि कई लोग इसके लिए महंगे कंसल्टेंट्स के चक्कर काटने लगते हैं. लेकिन अब यह झंझट काफी हद तक कम हो सकता है. जियो फाइनेंस ऐप ने टैक्स फाइलिंग और टैक्स मैनेजमेंट के लिए एक नया डिजिटल मॉड्यूल लॉन्च किया है, जिससे टैक्स भरना न केवल आसान होगा बल्कि बेहद किफायती भी.
टैक्सबडी के साथ मिलकर तैयार हुआ नया फीचर
इस सुविधा को जियो फाइनेंस ने ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग और एडवाइजरी सेवाएं देने वाली कंपनी टैक्सबडी के साथ मिलकर तैयार किया है. टैक्सबडी की पहचान एक भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर है, जो टैक्सपेयर्स को नियमों के हिसाब से रिटर्न फाइल करने और टैक्स प्लानिंग में मदद करता है. जियो फाइनेंस और टैक्सबडी की इस साझेदारी का मकसद है कि आम करदाता भी बिना ज्यादा खर्च किए, पूरी तरह प्रोफेशनल गाइडेंस के साथ अपना टैक्स भर सके.
इस नए मॉड्यूल में दो मुख्य सुविधाएं दी गई हैं. पहली है टैक्स फाइलिंग, जो पुराने और नए टैक्स सिस्टम के बीच के कन्फ्यूजन को दूर करती है और धारा 80C व 80D जैसी टैक्स छूट का सही इस्तेमाल करने में मदद करती है. यहां यूजर बिना किसी बिचौलिए के खुद ही अपना टैक्स कैलकुलेशन कर सकते हैं और रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
दूसरी सुविधा है टैक्स प्लानर, जो आने वाले समय के टैक्स का अनुमान लगाने और उसे कम करने के तरीके बताती है. इसमें पर्सनलाइज्ड डिडक्शन मैपिंग, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की जांच और पुराने व नए टैक्स सिस्टम की तुलना जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिससे यूजर यह तय कर सके कि उनके लिए कौन-सा विकल्प ज्यादा फायदेमंद है.
जेब पर हल्का, सुविधा में भारी
इस फीचर की सबसे खास बात है इसकी कीमत. अगर आप खुद रिटर्न भरना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ 24 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर आप टैक्स एक्सपर्ट की मदद लेना चाहें तो यह सुविधा 999 रुपये से शुरू होती है. यानी, जो काम पहले हजारों रुपये में होता था, अब वही बेहद कम खर्च में और मोबाइल से ही पूरा किया जा सकता है.
इसके साथ ही, रिटर्न भरने के बाद आप ऐप पर अपने रिटर्न की स्थिति देख सकते हैं, रिफंड ट्रैक कर सकते हैं और अगर टैक्स से जुड़ा कोई नोटिस आता है तो उसका अलर्ट भी पा सकते हैं.
जियो फाइनेंस ऐप का यह मॉड्यूल खास तौर पर यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है. इनकम दर्ज करने से लेकर दस्तावेज़ अपलोड करने और सही टैक्स सिस्टम चुनने तक, हर स्टेप पर ऐप गाइड करता है. इससे प्रक्रिया तेज और आसान हो जाती है और गलती की संभावना भी कम हो जाती है.
अब टैक्स भरना नहीं रहेगा तनावभरा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश सेठिया के मुताबिक, टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख नजदीक आते ही लोग घबराने लगते हैं. कंपनी चाहती है कि यह प्रक्रिया इतनी आसान हो कि कोई भी व्यक्ति समय पर और बिना तनाव के अपना टैक्स भर सके. उनका कहना है कि टैक्स प्लानिंग को आसान बनाना भी उतना ही जरूरी है, ताकि लोग अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को समझें और भविष्य की बेहतर योजना बना सकें.