साहेब ने ED भेज दी… रायपुर में भूपेश बघेल के घर एजेंसी की छापेमारी

साहेब ने ED भेज दी… रायपुर में भूपेश बघेल के घर एजेंसी की छापेमारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार की सुबह से ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी रायपुर में हो रही है. इस संबंध में खुद भूपेश बघेल ने जानकारी दी है और आरोप लगाया है कि विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अडानी के लिए तमनार में काटे जाने का मुद्दा उठाने वाला था उससे पहले ही ईडी को भेजा गया है.