सरकार करेगी 50 हजार करोड़ रुपए खर्च

केंद्र की मोदी सरकार 2025 में आवास योजना (PM Awas Yojana 2.0) के हितग्राहियों के लिये लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर उनके लिए आवास बनवायेगी, जिससे सभी पात्रों का खुद का घर हो सके। बता दें इस योजना के तहत लाभार्थी को अपना घर बनाने या खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें सस्ती दर पर आवास उपलब्ध हो सके। इस योजना को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य और केंद्र सरकार की ओर से मिलकर अनुदान का लाभ लाभार्थी को दिया जाएगा।

शहरी 2.0 के तहत 10 लाख नए मकान बनाने की मंजूरी

इस योजना के तहत देश के पात्र लाभार्थियों का सर्वे पूर्ण होने के बाद उन्हें घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। तो वहीं पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अपना घर बनाने या खरीदने के लिए 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी जाएगी। बता दें कि इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 10 लाख नए मकान बनाने को मंजूरी दे दी गई है।

2.50 लाख रुपए की मिलेगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 तहत शहरी पात्र हितग्राही अगर स्वयं की भूमि पर घर का निर्माण करता है तो उसे ढाई लाख रुपए की सब्सिडी या अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा लाभार्थी बैंक से लोन ले भी सकता है। यदि आवास के लिए लोन लेता है तो उस पर लगने वाले ब्याज के तहत भी सब्सिडी के लाभ का उपयोग किया जा सकता है। लाभार्थी को मिलने वाले अनुदान में डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार और एक लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इस तरह पात्र लाभार्थी इस योजना के तहत कुल अधिकतम 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह मिलेगा योजना का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana urban 2.0 के तहत जिन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी उसके लिए पात्रता नियमों में भी बदलाव किया गया है। योजना के तहत जिन लोगों को सब्सिडी में प्राथमिकता दी जाएगी।

इस तरह मिलेगा योजना का लाभ

  • योजना के तहत जिन परिवारों के पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं है, उन्हें सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी।
  • बता दें कि जिस भी हितग्राही की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक है, वे इस योजना के का लाभ् उठा सकेगे।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास स्वयं का भूखंड है और वे उस पर मकान बनाना चाहता है,
    उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। बेशर्त है कि उनके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीब, सफाईकर्मी, पीएम आवास स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा योजना के हितग्राही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मलिन बस्ती के निवेश या विशेष समूह पर ज्यादा फोकस रहेगा।

इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

जिस व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 9 लाख या उससे अधिक है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पायेंगे।
यदि किसी आदमी के पास पहले से इस तरह की किसी अन्य योजना के अंतर्गत मकान है या सब्सिडी का लाभ उठा चुका है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

किराए पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे मकान

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत यदि कोई आदमी रहने के लिए किराए पर मकान लेना चाहता है तो उसे भी राज्य सरकार की ओर से किराए पर मकान उपलब्ध भी कराए जाएंगे। ऐसे मकान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य बड़े शहरों में बनाए जा सकते

Related Articles

Latest Articles