समग्र आईडी में KYC कराना जरूरी

समग्र आईडी में KYC कराना जरूरी

मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव की सरकार के आदेशानुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त डी.के.शर्मा के निर्देशानुसार जगह-जगह शिविर लगाकर केवाईसी किया जा रहा है जिसमें आधार कार्ड,  समग्र आईडी, मोबाईल नंबर मे ओटीपी के माध्यम से केवाईसी निःशुल्क मे किया जा रहा है अपने अपने वार्ड मे वार्ड प्रभारी व सचिव सह सचिव (सेकेट्री) से सम्पर्क करे।

वही आज गनियारी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलियरी के बगल मे (पहरी टोला) हो रहा है यह केवाईसी कार्यक्रम पूरा अप्रैल माह तक चलेगा । मौके पर वार्ड प्रभारी गनियारी 41 रोहिणी प्रसाद उपाध्याय, कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष विश्वकर्मा, मो. आदिल सहित अन्य हितग्राही मौजूद रहे।