सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण में CM साय की उपस्थिति

सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण में CM साय की उपस्थिति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का वक्तव्य शिक्षा और समाज के विकास पर

\स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शामिल होकर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है और इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम सतनामी समाज का गौरव: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में गिरौदपुरी धाम में कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम बनाया गया, जो न केवल समाज के गौरव का प्रतीक है, बल्कि इससे सतनामी समाज को वैश्विक पहचान भी मिली है।

विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प – 2047 तक पूर्णता का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना देखा जा रहा है और इसी क्रम में छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से यह लक्ष्य जरूर हासिल होगा।

सतनामी समाज को सौगातें: भवन, मड़वा महल और छात्र प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने रायपुर में सतनामी समाज के बहुद्देशीय भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही गिरौदपुरी स्थित मड़वा महल के अधूरे कार्यों की पूर्णता हेतु 50 लाख रुपये भी स्वीकृत किए। कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की गई।

डॉ. रमन सिंह का प्रेरणादायक संदेश

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ईमानदारी व समर्पण से कार्य करने वाले पदाधिकारी समाज की विश्वसनीयता बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद से उन्हें 40 वर्षों में अनेक दायित्व निभाने का सौभाग्य मिला।

सामाजिक समरसता और पंथी संस्कृति का महत्त्व

डॉ. सिंह ने बाबा जी के “मनखे-मनखे एक बराबर” के संदेश, श्वेत ध्वजा और वस्त्र को शांति का प्रतीक बताया और कहा कि पंथी नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति विश्व में समरसता का संदेश दे रही है।

उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों का प्रेरक संबोधन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाज में शिक्षा और सामाजिक एकता को दो महत्त्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए विद्यार्थियों के सम्मान और प्रोत्साहन की आवश्यकता जताई। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने समाज को शिक्षा, उद्योग, व्यापार और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय संगोष्ठी और गुरु दर्शन की योजना

मंत्री बघेल ने बताया कि गिरौदपुरी धाम में गुरु दर्शन के उपरांत एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे देश से सतनामी समाज के गुरुओं व प्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी।

प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक पुन्नूलाल मोहले, समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोसले सहित देशभर से आए विभिन्न राज्यों के सतनामी समाज के पदाधिकारी व गुरुगण उपस्थित रहे। साथ ही कई अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी समारोह में भाग लिया।