बॉलीवुड में ‘संजू बाबा’ के नाम से मशहूर अभिनेता संजय दत्त आज 66 साल के हो गए हैं. आज ही के दिन साल 1959 में मुंबई में उनका जन्म दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस के घर हुआ था. बॉलीवुड में संजू बाबा अपने पैरेंट्स की राह पर ही चले और उनसे भी ज्यादा नाम कमाने में कामयाब रहे. फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. अपनी निजी जिंदगी में संजू ने काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है.
तीन शादियां कर चुके संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों के साथ खुशहाल लाइफ जी रहे हैं. मान्यता, संजय की तीसरी पत्नी हैं. उन्होंने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी और पहली शादी दिवंगत अभिनेत्री ऋचा शर्मा से हुई थी. ऋचा से संजय की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम त्रिशाला दत्त है. त्रिशाला उम्र में संजय की तीसरी वाइफ मान्यता से सिर्फ 10 साल छोटी हैं. आइए आज संजू बाबा की बड़ी बेटी के बारे में जानते हैं. वो कहां रहती हैं और क्या काम करती हैं?
कौन हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त?
संजय दत्त के कई अफेयर रहे हैं. उनके कई महिलाओं के साथ संबंध थे. हालांकि अभिनेता शादी के बंधन में ऋचा शर्मा के साथ बंधे थे. ऋचा और संजय की शादी साल 1987 में हुई थी. ऋचा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. शादी के एक साल बाद संजय और ऋचा पैरेंट्स बने थे. 1988 में ऋचा ने बेटी त्रिशाला को जन्म दिया था. हालांकि ऋचा अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 1996 में ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था.

बेटी त्रिशाला के साथ संजय दत्त
अमेरिका में रहकर क्या काम करती हैं त्रिशाला?
ऋचा के पैरेंट्स अमेरिका में ही रहते थे और उनके निधन के बाद त्रिशाला की परवरिश भी उन्होंने अमेरिका में ही की. अब भी त्रिशाला अमेरिका में ही रहती हैं. 37 साल की हो चुकी त्रिशाला का ग्लैमर वर्ल्ड से कोई नाता नहीं है. वो बतौर मनोचिकित्सक का काम करती है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो पर भी ये जानकारी दी है.
मान्यता से सिर्फ दस साल छोटी हैं त्रिशाला
संजय दत्त ने ऋचा के निधन के बाद दूसरी शादी रिया पिल्लई से 1998 में की थी. लेकिन, साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया और उसी साल संजय दत्त ने मान्यता से तीसरी शादी रचा ली. पिता की तीसरी शादी के वक्त त्रिशाला 20 साल की थीं. अब उनकी उम्र 37 साल है. वहीं 22 जुलाई 1978 को मुंबई में जन्मीं मान्यता की उम्र 47 साल है. एक हफ्ते पहले ही मान्यता ने अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था.