श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर गंभीर हमला किया. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्री ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर लात-घूंसे से हमला जिससे हमारे कर्मचारियों की रीढ़ की हड्डी टूट गई और उनके जबड़े में गंभीर चोटें आईं.
उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट का एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. बेहोश होने के बावजूद भी यात्री उस कर्मचारी को लात-घूँसे मारता रहा. बेहोश हुए कर्मचारी की मदद के लिए नीचे झुके एक व्यक्ति के जबड़े पर जोरदार लात मारने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा. घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में कर्मचारियों का इलाज चल रहा है.
वीडियो यहां देखें:
— Liberal Monk (@liberal_monk) August 3, 2025
इस वजह से हुई लड़ाई
मारपीट करने वाला यात्री एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था. प्रवक्ता ने बताया कि यात्री दो केबिन बैगेज ले जा रहा था जिसका कुल वजन 16 किलो था, जो 7 किलो की अनुमत सीमा से दोगुना से भी ज्यादा था. उन्होंने बताया कि जब उस यात्री से अतिरिक्त सामान पर लागू शुल्क भुगतान करने को कहा गया तो उसने इंकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुसकर विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. उसे एक सुरक्षा गार्ड द्वारा वापस गेट तक पहुंचाया गया. अधिकारी ने बताया कि गेट पर उस यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट ग्राउंड स्टाफ के चार सदस्यों के साथ मारपीट कर दी.
यात्री को डाला गया नो-फ्लाइट सूची में
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस में एक एफआईआर दर्ज की गई है और एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को अब नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यात्री अब फ्लाइट से यात्रा नहीं कर पाएगा. अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है. उन्होंने मंत्रालय से अनुरोध किया कि यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.