‘शुभ’ है शुभमन के लिए 2025…टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन, गिल ने अबतक जड़े 1000 रनों से ज्यादा

‘शुभ’ है शुभमन के लिए 2025…टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन, गिल ने अबतक जड़े 1000 रनों से ज्यादा

साल 2025 में भारतीय टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1243 रन बनाए हैं। पिछले टेस्ट सीरीज में भी वे बेस्ट स्कोरर रहें। गिल ने टेस्ट में 4 शतक जड़ते हुए 754 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में गिल का स्थान चौथे नंबर पर तय माना जा रहा है।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस साल बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। हालहीं में हुए IND vs ENG टेस्ट में उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 5 मैचों में 754 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं साल 2025 में अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके खाते में 1000 रनों से ज्यादा जोड़ा है। ऐसा करके उन्होंने अपने ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है, जो उन्हें ‘फ्लैट ट्रैक बुली’ कहकर ट्रोल करते थे।

naidunia_image

गिल के इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम में उनका भविष्य अच्छा माना जा रहा है। उनकी गिनती भारत के एक भरोसेमंद खिलाड़ियों में की जा रही है। साथ ही इस एक साल में गिल ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है, जो उनके बेहतरीन प्रदर्शन के ग्राफ को दिखाता है।

सीरीज कराया ड्रॉ

बता दें कि गिल ने पिछले टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए हैं, जिसका औसत 75.40 रहा। उन्होंने सीरीज में 4 शतक जड़े। इतना ही नहीं सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रहा। इस सीरीज में गिल टॉप स्कोरर भी रहें। साथ ही उनके कप्तानी में टीन ने इंग्लैंण्ड के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ करा लिया। अपने इस प्रदर्शन के दम पर टेस्ट में नंबर 4 पर जगह को मजदूती से अपनी लिए सुरक्षित कर लिया है।

naidunia_image

शुभमन का शानदार प्रदर्शन

शुभमन में इस साल अब तक 14 मैचों में 20 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 1234 रन बनाए हैं। 6 शतक जड़े हैं। हालांकि अभी तक इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 23 मैचों में 1290 बनाए हैं। जिसमें 3 शतक जड़े है और 8 अर्धशतक लगाए हैं।

केएल राहुल ज्यादा पीछे नहीं

बता दें कि भारत में गिल के करीबी प्रतिद्वंदी केएल राहुल हैं। उन्होंने 14 मैचों के 19 पारियों में अबतक 741 रन बनाए हैं। उनका औसत 46.31 का रहा है, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 13 मैचों में 17 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 605 रन बनाए हैं। उनका औसत 67.22 रहा, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक उन्होंने बनाए हैं।