बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कई फिल्मो में काम किया है. उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी देखा गया था. जल्द ही वो फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में एक ऐसी घटना के बारे में बताया है, जिससे उनके परिवार में खलबली मच गई थी. सालों पहले एक फिल्म के दौरान एक्ट्रेस की मौत की खबर उड़ी थी. हालांकि बाद में पता चला कि मेकर्स की तरफ से ये एक प्रमोशन स्टंट था.
शिल्पा शिरोडकर ने जिस घटना को लेकर बात की है वो ‘रघुवीर’ से जुड़ी हुई है. 30 साल पहले रिलीज हुई इस पिक्चर के दौरन शिल्पा के साथ मेकर्स ने कुछ ऐसा किया था कि एक्ट्रेस काफी गुस्सा हो गई थीं. हालांकि फिल्म की सक्सेस के चलते एक्ट्रेस ने ज्यादा नाराजगी जाहिर नहीं की थी.
‘शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या…’
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अफवाह उड़ी थी कि मेरी मौत हो गई है. एक्ट्रेस ने बताया, ”मैं जब सुनील शेट्टी के साथ मनाली में शूट कर रही थी तब मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन तो होते नहीं थे.” एक्ट्रेस ने आगे बताया, ”अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.” ये खबर शूटिंग देख रहे सभी लोगों को पता थी.
20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे
शिल्पा ने आगे बताया था कि वो जब अपने कमरे में गई तो उन्होंने देखा था कि 20 से 20 मिस्ड कॉल्स पड़े थे. उनके पैरेंट्स उस खबर से बहुत ज्यादा परेशान थे. इसके बाद मेकर्स ने एक्ट्रेस को जानकारी दी थी कि ये एक प्रमोशनल स्टंट था. इसके बाद एक्ट्रेस ने राहत की सांस ली और कहा ठीक है. लेकिन एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि ये थोड़ा ज्यादा हो गया है.
‘जटाधारा’ में नजर आएंगी शिल्पा
वर्कफ्रंट की बात करें तो 51 वर्षीय शिल्पा जल्द ही फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं. इसके जरिए वो एक अरसे के बाद सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इस साल नवरात्रि के मौके पर रिलीज हो सकती है.