शिक्षा मंत्री (Education Minister) गजेन्द्र यादव (Gajendra Yadav) ने आज कार्यभार संभालते ही शिक्षा विभाग की रायपुर (Raipur) मुख्यालय में समीक्षा बैठक (Review Meeting) बुलाई है. शिक्षा मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विभागीय बैठक है.
इस बैठक में शिक्षा सचिव, लोक शिक्षण संचालनालय, SCERT, समग्र शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी बैठक में मौजूद हैं. शिक्षा मंत्री यादव विभागीय अधिकारियों से शिक्षा में गुणवत्ता (Education Reform) लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. बता दें, कार्यभार संभालने से पहले आज शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने दूधाधारी मंदिर जाकर भगवान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने महंत राम सुंदर दास से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.