शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ अपने ऐलान के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज को लेकर एक इवेंट रखा गया था, जिसमें सीरीज की पूरी कास्ट से पर्दा उठा दिया गया था. बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए शाहरुख के बेटे आर्यन डायरेक्शन में कदम रखने जा रहे हैं. इसे लेकर शाहरुख भी बेहद एक्साइटेड हैं और अब उन्होंने बताया है कि इसका ट्रेलर कब आएगा?
शाहरुख खान अपने बेटे का इस सीरीज को लेकर काफी साथ दे रहे हैं. शाहरुख सोशल मीडिया पर इसे लेकर कोई न कोई पोस्ट कर रहे हैं. अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर आखिर कब आएगा. तो चलिए जानते हैं कि शाहरुख ने क्या जानकारी शेयर की है?
कब आएगा ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर?
शाहरुख खान ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल से एक पोस्टर शेयर करते हुए इसका ट्रेलर जारी होने की डेट के बारे में बताया है. अभिनेता ने लिखा, ”बॉलीवुड के कई रंग…क्या आप इन्हें देखने के लिए तैयार हैं? द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर आज रिलीज होगा.” हालांकि शाहरुख ने ट्रेलर रिलीज होने का टाइम नहीं बताया है.
The many shades of Bollywood…Are you ready to witness them?
The Ba***ds of Bollywood, trailer out today.#TheBadsOfBollywoodOnNetflix@RedChilliesEnt @NetflixIndia @gaurikhan #AryanKhan #BhushanKumar @TSeries @bilals158 #ManavChauhan @bonniejain @thedeol #Lakshya pic.twitter.com/jgrQJu71QW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 8, 2025
कहां देख पाएंगे ट्रेलर?
आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी. वहीं इसका ट्रेलर भी सोमवार को नेटफ्लिक्स पर ही दिखाई देगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए आर्यन खान ने जी तोड़ मेहनत की है. इस पर पिछले चार साल से काम चल रहा था और इसे बनाने में आर्यन ने काफी सावधानी बरती है.
ये कलाकार आएंगे नजर
नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में एक दो नहीं बल्कि कई मशहूर कलाकार नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले जब सीरीज का प्रीव्यू लॉन्च इवेंट रखा गया था तब इसमें शाहरुख खान की फैमिली के अलावा सीरीज की पूरी कास्ट ने भी शिरकत की थी. इसमें बॉबी देओल, राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, मोना सिंह, रजत बेदी, मनीष चौधरी, आन्या सिंह और विजयेंद्र कोहली जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज 18 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी.