शाहरुख खान बॉलीवुड के उन एक्टर में शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले ही शादी करके घर बसा लिया था. शाहरुख ने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से अपनी शुरुआत बॉलीवुड की थी. जबकि इससे एक साल पहले एक्टर ने गौरी खान से शादी कर ली थी. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि आखिर शाहरुख ने गौरी से शादी क्यों की थी? वजह खुद एक्टर ने एक शो में बताई थी.
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में शुमार है. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया था. एक दूसरे को करीब पांच-छह साल तक डेट किया, इसके बाद कपल ने शादी का फैसला लिया था. शाहरुख ने मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के शो पर बताया था कि आखिर उन्हें गौरी में क्या पसंद आया था और उन्होंने गौरी को अपनी दुल्हन क्यों बनाया?
शाहरुख ने गौरी से क्यों की शादी?
शाहरुख ने अनुपम खेर के शो पर गौरी से पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया था और बताया था कि आखिर उनकी ऐसी कौन सी चीज थी जिस पर वो फिदा हो गए थे. अनुपम खेर ने अभिनेता से सवाल किया था, ”गौरी की ऐसी क्या क्वालिटी थी जो आपको तुरंत पसंद आई?” इस पर शाहरुख ने कहा था, ”फिजिकली बहुत अट्रैक्टिव थीं. जब मैं गौरी से पहली बार मिला तब वो 14 साल की थी और मैं 18 साल का था. मैं बहुत शर्मीला था इसलिए कभी भी किसी लड़की से बात नहीं कर सका.”
इसके बाद शाहरुख ने एक पार्टी का किस्सा सुनाया था जहां गौरी डांस कर रही थीं. अभिनेता ने आगे कहा था, ”एक बार वो डांस कर रही थी. तो मैंने मेरे दोस्त से कहा मैं इनके साथ डांस कर सकता हूं क्या तुम पूछ लो? उसने पूछा कि इसके साथ डांस कर लोगी? उसने कहा हां. तो मैंने डांस कर लिया. उनका नाम भी पूछा और उनसे उनका टेलीफोन नंबर भी ले लिया. वो पहली लड़की थी, जिनके साथ मैंने डांस किया और उनका नंबर भी लिया था. फिर मैंने कहा ये ही ठीक है. ये ही लड़की चाहिए.”
1991 में रचाई शादी
इस मुलाकात के बाद शाहरुख और गौरी ने बातचीत करना और मिलना शुरू कर दिया था. फिर 1991 में अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया. कपल ने हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के अनुसार शादी रचाई थी. अब दोनों दो बेटों और एक बेटी के पैरेंट्स हैं.