शाहरुख खान नहीं…आलिया भट्ट के ससुर हुआ करते थे रोमांस के किंग, इन फिल्मों से किया था साबित

शाहरुख खान नहीं…आलिया भट्ट के ससुर हुआ करते थे रोमांस के किंग, इन फिल्मों से किया था साबित

बॉलीवुड में रोमांस के किंग शाहरुख खान हैं, जिन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों से ये बात साबित की. शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जिस फिल्म से की थी, उसी फिल्म के लीड एक्टर को रोमांस का बादशाह कहा जाता था जिनका नाम ऋषि कपूर है. सुपरस्टार रणबीर कपूर के पिता और फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ससुर ऋषि कपूर ने कई दशकों तक बॉलीवुड में फिल्मों के जरिए अपना दबदबा बनाए रखा था. भले ही ऋषि कपूर आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी वो फिल्में यादगार बन गईं.

4 सितंबर 1952 को जन्में ऋषि कपूर की इस साल 72वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. ऋषि कपूर ने 1970 में रिलीज हुई फिल्म मेरा नाम जोकर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन एडल्ट होने पर उनकी पहली फिल्म बॉबी (1973) थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऋषि कपूर का निधन 2020 में हो गया था और आखिरी समय तक उन्होंने फिल्मों में काम किया. ऋषि कपूर ने कई रोमांटिक फिल्में कीं लेकिन यहां हम आपको 6 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

‘बॉबी’

Rishi Kapoor (8)

1973 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉबी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर थे. बतौर एडल्ट ऋषि कपूर की ये पहली फिल्म थी, और इसी फिल्म से डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू किया था. फिल्म के गाने, कहानी और डायलॉग्स आज भी हिट हैं. ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया के अलावा फिल्म में अरुणा ईरानी, प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ, प्राण, दुर्गा खोटे जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘प्रेम रोग’

Rishi Kapoor (7)

1982 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म प्रेम रोग के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर थे. फिल्म में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी लीड रोल में थे, वहीं शम्मी कपूर, नंदा, तनुजा, रजा मुराद और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं.

‘कर्ज’

Rishi Kapoor (6)

1980 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कर्ज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई थे. फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में थे और इनके अलावा टीना मुनीम, सिमी गरेवाल, रंजन गरेवाल, प्रेम नाथ जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. ये फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित थी और इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘दीवाना’

Rishi Kapoor (4)

1992 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म दीवाना के डायरेक्टर राज कंवर थे और इसके प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ थे. फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में नजर आए थे, वहीं सेकेंड लीड एक्टर शाहरुख खान थे. इसी फिल्म से शाहरुख ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में कई रोमांटिक गाने थे जो आज भी हिट हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘चांदनी’

Rishi Kapoor (3)

1989 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म चांदनी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे. फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर लीड रोल में थे, वहीं सेकेंड लीड एक्टर विनोद खन्ना थे. फिल्म में इनके अलावा अनुपम खेर, वहीदा रहमान, सुष्मा सेठ और अचला सचदेव जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘बोल राधा बोल’

Rishi Kapoor (2)

1992 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बोल राधा बोल एक रोमांटि-कॉमेडी मूवी थी. फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन थे और इसके प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन थे. फिल्म में ऋषि कपूर और जूही चावला लीड रोल में थे, वहीं कादर खान, किरण कुमार, मोहनीश बहल और शक्ति कपूर जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे. ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.