शारिक मछली के समर्थन में रील पोस्ट न करने पर गुर्गे ने छात्र को पीटा

शारिक मछली के समर्थन में रील पोस्ट न करने पर गुर्गे ने छात्र को पीटा

कुख्यात मछली परिवार गैंग के बदमाशों का आतंक अब भी बरकरार है। ड्रग-तस्करी से लेकर यौन शोषण (Bhopal Drugs Love Jihad) के गंभीर प्रकरणों से परिवार की छवि (Love Jihad) को बट्टा (Bhopal Drugs) लगने के बाद अब उसकी गैंग के सदस्य शारिक मछली (Shariq Machhli Gang) को बेकसूर साबित करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं।

मछली गैंग के गुर्गे अब शारिक मछली के समर्थन में रीलें और पोस्ट बनाकर लोगों को भेज रहे हैं और उनके सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर साझा करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा एक मामला पिपलानी के इंद्रपुरी में सामने आया है। जहां मछली गैंग का गुर्गे महेंद्र चौहान ने एमबीए छात्र (Student Safety) को शारिक के समर्थन में रील पोस्ट करने का दबाव बनाया। वहीं जब महीने भर में उसने रीलें शेयर नहीं की तो एक कैफे में उससे मारपीट की। पीड़ित (Justice For Victims) की शिकायत पर पुलिस एक बार फिर मछली गैंग पर कार्रवाई करने से बची और एनसीआर काट कर किनारा कर लिया था, बाद में अगले दिन हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया तब जाकर एफआइआर दर्ज की गई।