मध्य प्रदेश के बालाघाट के वारासिवनी थाना अंतर्गत एक युवक ने प्रेम प्रसंग में युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इतना ही नहीं युवक ने युवती के परिवार के चार लोगों को जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान युवती के पिता पर भी हमला किया. युवती और उसके पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच में जुट गई है.
जानकारी अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे सिरफिरा आशिक सावंगी निवासी धनेंद्र ठाकरे अचानक बुदबुदा निवासी 50 वर्षीय किसान बस्तीराम राणा के घर में घुस गया. इस दौरान घर में बर्तन धो रही 23 वर्षीय युवती को जबरदस्ती एक रूम में ले जाकर शादी का दबाव बनाने लगा. युवती ने इसका विरोध किया गया. वहीं युवती की दादी ने भी युवक के जबरन घर में घुसने का विरोध किया गया. युवक ने युवती की दादी और उसके 3 वर्षीय भतीजे अभी पटेल के साथ मारपीट करने लगा. साथ ही युवती के विवाह से इनकार करने से आक्रोशित होकर आरोपी युवक ने किचन में रखे चाकू से युवती की गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गई.
चाकू से किया हमला
आरोपी युवक से युवती ने किसी तरह जान बचाकर पड़ोसी के घर पहुंची. घटना की जानकारी मिलने पर युवती के पिता जब घर आए तो उन्होंने युवक को वहां जाने के लिए कहा. आरोपित युवक धनेंद्र ने युवती के पिता के सिर पर भी चाकू और डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया.
पिता और बेटी की हालत गंभीर
वारासिवनी पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को वारासिवनी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपित युवक धनेंद्र ठाकरे नागपुर में प्लम्बर का काम करता है. युवती का भाई भी उसके साथ ही काम करता है. आरोपी धनेंद्र और पीड़ित परिवार दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं.