शादी से किया इंकार तो दे दिया जहर, पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या

शादी से किया इंकार तो दे दिया जहर, पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या

पाकिस्तान से एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पाकिस्तान में दिन बा दिन मानवाधिकारों की स्थिति बिगड़ती जा रही है और इसका सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं हो रही हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक टिक टॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत सिंध के घोटकी जिले के बागो वाह इलाके में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मरी हुई मिली हैं.

उसकी मौत की वजह के पीछे जबरन शादी और जहर देने के आरोप सामने आया है. इस मामले ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है, जिससे देश में महिलाओं और डिजिटल क्रिएटर्स के सामने एक और कत्ल और हिंसा का मामला सामने आया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक घोटकी ज़िले के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने पुष्टि की है कि राजपूत की 15 साल बेटी ने दावा किया है कि उसकी मां को कुछ लोगों ने जहर दिया था, जो लंबे समय से उस पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहे थे. बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी मां को जहरीली गोलियां दी गईं, जिससे उसकी मौत हो गई.

अभी तक दर्ज नहीं हुई FIR

आरोपों की गंभीरता के बावजूद, जियो न्यूज़ ने रिपोर्ट किया कि अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, और पुलिस का कहना है कि वे अभी भी जांच कर रहे हैं कि क्या इसमें कोई गड़बड़ी थी. हालांकि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक हत्या के कारण की पुष्टि नहीं की है, जिससे पुलिस की उदासीनता और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में तत्परता की कमी एक बार फिर सामने आई है.

टिक टॉक पर अच्छी-खासी फेमस थी सुमेरा

सुमेरा राजपूत के टिक टॉक पर 58 हजार से ज़्यादा फॉलोअर्स और दस लाख से ज्यादा लाइक्स थे. पाकिस्तान में प्रभावशाली महिलाओं की टारगेट किलिंग पिछले कुछ महीनों में बढ़ गई है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के में कहा गया है कि पिछले महीने ही, एक और 17 वर्षीय सना यूसुफ टिकटॉकर की इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13/1 स्थित उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके कथित हत्यारे उमर हयात की गिरफ्तारी में तेजी से कार्रवाई के बावजूद, हर तरफ महिलाओं के खिलाफ हिंसा का ये पैटर्न बेरोकटोक जारी है. पाकिस्तान सरकार पर सालों से महिला अधिकारों के सुरक्षित न कर पाने के आरोप लगते रहे हैं.