शादी, बच्चे और… ‘सैयारा’ से 100 करोड़ छापने वाले Ahaan Panday के 5 बड़े ‘राज’, बहन ने पिलाई थी पहली सिगरेट

शादी, बच्चे और… ‘सैयारा’ से 100 करोड़ छापने वाले Ahaan Panday के 5 बड़े ‘राज’, बहन ने पिलाई थी पहली सिगरेट
अहान पांडे के बारे में क्या पता लगा?

इस वक्त फिल्मी गलियारों में सिर्फ एक ही नाम की चर्चा है, वो है Saiyaara. मोहित सुरी की इस फिल्म ने वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स नहीं कर पाए थे. 60 करोड़ में बनी पिक्चर 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में अहान पांडे के अलावा अनीत भी सबके दिलों में छाई हैं. लोग इस फिल्म के पीछे इस कदर दीवाने हो रखे हैं कि वीक डेज में भी कमाई बुलेन ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रही हैं. यूं तो लगभग लोग जानते ही हैं कि 27 साल के अहान कौन हैं? माता-पिता, बहन और चंकी पांडे से उनका क्या कनेक्शन है.

आज हम आपको बताएंगे अहान पांडे के बारे में वो 5 पर्सनल चीजें, जो उन्होंने 2 साल पहले खुद एक इंटरव्यू में बताई थी. इसमें ज्यादा कुछ प्रोफेशनल नहीं है. पर पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ है. शादी और बच्चों के प्लान तक बताते हुए नजर आए थे. अपनी बहन अलाना पांडे के चैनल पर उन्होंने Q/A सेशन किया था.

अहान पांडे के 5 बड़े राज

27 साल के अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे एक बिजनेसमैन हैं. जिनकी शाहरुख और सलमान खान से अच्छी बॉन्डिंग है. वहीं, उनकी मां अपनी खूबसूरती से हर किसी को टक्कर देती हैं. अहान की बहन अलाना का एक यूट्यूब चैनल है, जिसपर अहान ने 2 साल पहले एक स्पेशल सेशन किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी पहले सिगरेट के बारे में बताया. वो कहते हैं कि- 16 साल की उम्र में. जब अलाना (बहन) ने मुझे अपने कमरे के बाथरूम में सिगरेट ट्राई करवाई. हालांकि, बहन के न चाहने पर भी उन्होंने पूरी कहानी बता दी.

वहीं उन्होंने अपना पहला टैटू अपने हाथ पर बनवाया है. जो उनकी बहन अलाना का बर्थ ईयर है. वहीं उनकी पत्नी में कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए? इस सवाल का भी जवाब दिया था. वो कहते हैं कि- जानवरों से प्यार नहीं हुआ, तो यह इंसानी तौर पर दिक्कत की बात है. वहीं शादी के प्लान को लेकर कहते दिखे कि- वो नहीं जानते और उन्होंने कोई प्लान नहीं किया. लेकिन बच्चे चाहिए, तो वो बिना शादी के यह कैसे कर सकते हैं, जानना चाहते हैं.

कौन सी एक्ट्रेस है पसंद?

वहीं जब उनसे फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में सवाल किया गया तो अहान ने अमेरिकन एक्ट्रेस Anna Sophia Robb का नाम लिया. हालांकि, बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताया. जिसके साथ वो काम करना चाहते हैं. वो बताते हैं कि- आलिया भट्ट के साथ उन्हें काम करना है. उनकी बहन अलाना अपने रूटीन व्लॉग्स भी शेयर करती हैं. हालांकि, इस समय वो इंडिया में हैं.