व्हाट्सऐप यूज करते समय स्क्रीन का रखें ध्यान, वरना खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

व्हाट्सऐप यूज करते समय स्क्रीन का रखें ध्यान, वरना खाली हो सकता है बैंक अकाउंट


व्हाट्सऐप स्कैम

OneCard ने हाल ही में अपने कस्टमर्स को एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. इसमें लोगों को WhatsApp Screen Mirroring Fraud नाम की नई ठगी से सावधान किया गया है. कई लोग इस फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं क्योंकि ज्यादातर को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है. अगर आप इस जाल में फंस गए तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है.

WhatsApp Screen Mirroring Fraud क्या है?

OneCard के मुताबिक इस स्कैम में फ्रॉडस्टर किसी को धोखे से WhatsApp पर स्क्रीन शेयरिंग चालू करवा लेते हैं. जैसे ही स्क्रीन शेयरिंग ऑन होती है ठग आपके OTPs, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और मैसेज जैसी सारी संवेदनशील जानकारी देख लेते हैं.

यह फ्रॉड कैसे काम करता है?

  1. भरोसा- स्कैमर खुद को बैंक या किसी फाइनेंशियल कंपनी का कर्मचारी बताता है. वह कहता है कि आपके अकाउंट में कोई दिक्कत है और आपको स्क्रीन शेयर करने के लिए बोलता है. यहीं से फ्रॉड शुरू होता है.
  2. शुरुआत- ठग आपको स्टेप-बाय-स्टेप समझाता है कि स्क्रीन-शेयरिंग कैसे ऑन करनी है. फिर बहाना बनाता है कि उसे स्क्रीन साफ नहीं दिख रही. इसके बाद वह आपसे WhatsApp वीडियो कॉल शुरू करने के लिए कहता है.
  3. ठगी- जैसे ही आप स्क्रीन-शेयरिंग करते हैं, ठग लाइव आपके मोबाइल की स्क्रीन देखने लगता है. फिर वह किसी ट्रांजैक्शन को वेरिफिकेशन बताकर कर देता है. OTP या PIN डालते ही वह जानकारी सीधे ठग के पास चली जाती है.

दूसरा तरीका – कीबोर्ड लॉगर

कभी-कभी स्कैमर आपके फोन में कीबोर्ड लॉगर नाम का मालवेयर ऐप इंस्टॉल कर देता है. यह आपकी हर टाइपिंग को रिकॉर्ड करता है. इसी वजह से कई बैंक वेबसाइट्स On-Screen Keyboard देती हैं ताकि लॉगर आपकी टाइपिंग पकड़ न पाए. इस तरीके से आपके बैंक पासवर्ड, सोशल मीडिया पासवर्ड तक चोरी हो सकते हैं.

चोरी की जानकारी का इस्तेमाल

जब ठग को आपकी सारी जानकारी मिल जाती है तो वह बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेता है, अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन करता है और पहचान का इस्तेमाल करके दूसरे फ्रॉड भी कर सकता है.