वो मुस्लिम एक्ट्रेस, जिसके पिता पाकिस्तानी, खुद सुनती हैं हनुमान चालीसा, सलमान-अक्षय संग किया काम

वो मुस्लिम एक्ट्रेस, जिसके पिता पाकिस्तानी, खुद सुनती हैं हनुमान चालीसा, सलमान-अक्षय संग किया काम

एक एक्टर को अपने शुरुआती करियर में हर तरह के किरदार निभाने पड़ते हैं. इस पर न ही धर्म आगे आ सकता है, न ही कुछ और. लेकिन लोग फिल्मी सितारों को धर्म के नाम पर खूब ट्रोल करते हैं. किसी हिंदू एक्ट्रेस को मुस्लिम एक्टर के साथ देखकर बवाल, तो शादी करने पर भी कुछ ऐसा ही. लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसने 16 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, यह एक्ट्रेस अमेरिका में बतौर मॉडल भी काम कर चुकी हैं. पर अब बॉलीवुड फिल्मों में धूम मचा रही हैं. क्या आपने पहचाना?

45 साल की यह एक्ट्रेस हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म में नजर आईं थी. वहीं सलमान खान की Kick में भी काम किया है. वो खुद को ग्लोबल सिटीजन कहती हैं. वजह है उनके माता-पिता, जो अलग-अलग देश से हैं. इस एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू किया था. साथ ही अपनी एक्टिंग से सबको काफी इम्प्रेस किया.

कौन हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात हो रही है, वो हैं- नरगिस फाखरी. दरअसल एक्ट्रेस की मम्मी Czech से हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तानी थे. पर जब वो 6 साल की थीं, तब ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. वहीं, कुछ साल बाद उनके पिता का निधन भी हो गया. एक्ट्रेस लगातार फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं. अपने करियर में अबतक 16 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ थी. वहीं, दूसरी ओर कई सारी म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं. एक्ट्रेस को अपने परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

हालांकि, नरगिस फाखरी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें गायत्री मंत्र सुनना पसंद है. उनके मुताबिक, इससे उन्हें अच्छा फील होता है. साथ ही बताया कि वो धार्मिक नहीं हैं, बल्कि आध्यात्मिक हैं. हालांकि, जब भी वो टेंशन में होती हैं, उस वक्त हनुमान चालीसा भी सुनती हैं. एक्ट्रेस को सभी धर्मों के बारे में जानने की इच्छा रहती है.

इस एक्टर को कर चुकी हैं डेट

दरअसल नरगिस फाखरी का नाम धूम एक्टर से जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने उदय चोपड़ा को 2013 से 2017 तक डेट किया था. साथ ही बताया कि वो काफी अच्छे इंसान थे. पर बिजी और काम के तनाम के चलते वो रिश्ता टूट गया. हालांकि, फरवरी 2025 में लॉस एंजिल्स में एक्ट्रेस ने टोनी बेग से गुपचुप शादी कर ली थी. जहां सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे.