राजधानी की वीआइपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर की सड़कों पर कुछ युवकों ने फर्जी तरीके से संवैधानिक पदों का धौंस दिखाते हुए जमकर हुड़दंग मचाया। इन युवकों ने अपनी गाड़ियों में पुलिस अधिकारी, जज और एंटी करप्शन ब्यूरो अधिकारी जैसे पदनामों की फर्जी नेम प्लेट और लाल-नीली बत्तियां लगाकर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं।
घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। वीडियो में युवक तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ाते, सायरन बजाते और आम राहगीरों को परेशान करते नजर आ रहे हैं। इनके खिलाफ अब पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले का कहना है कि प्रसारित वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियां पूरी तरह से गैरकानूनी हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने और रील बनाने के लिए युवक आए दिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं। जिसमें वे अपने साथ-साथ अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं। इन युवाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती है।
नाबालिग भांजे ने मामा की चाकू मारकर की हत्या
रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात नाबालिग भांजे ने चाकू मारकर अपने मामा राजा कोसरे (30) की हत्या कर दी। राजा कोसरे ऑटो चालक था। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को फिंगेश्वर क्षेत्र से पकड़ लिया है। घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है। राजा कोसरे बस स्टैंड के पास मौजूद था, तभी उसका अपने भांजे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर नाबालिग भांजे ने राजा के सीने में चाकू से वार कर दिया। घायल राजा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। चाकू मारने के बाद आरोपित भांजा फरार हो गया था। जिसे फिंगेश्वर क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।