विजय देवरकोंडा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हैं भर्ती, जानें एक्टर को क्या हो गया

विजय देवरकोंडा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हैं भर्ती, जानें एक्टर को क्या हो गया
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा

लाखों दिलों पर राज करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने उनके तमाम चाहने वालों को परेशान कर दिया है. खबर है कि उन्हें डेंगू हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर भी फैल चुकी है. उनके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि अस्पताल में विजय के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद हैं. फैमिली और अस्पताल के लोग मिलकर उनकी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं. किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. माना जा रहा है कि वो कुछ दिनों में रिकवर कर जाएंगे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं विजय

ये खबर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. ‘किंगडम’ 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. विजय के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘किंगडम’ एक स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है.

‘डॉन 3’ में विजय के होने की चर्चा

‘किंगडम’ के अलावा ‘डॉन 3’ में भी विजय के होने की चर्चा है. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और कृति सेनन लीड रोल में दिखने वाले हैं. रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि विजय भी इस फिल्म में दिख सकते हैं. वो विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं. पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विलेन का रोल विक्रांत मैसी करने वाले हैं, लेकिन फिर कहा गया कि विजय ने विक्रांत को रिप्लेस कर दिया है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.