साउथ अफ्रीका ओर ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकन कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेशन में 90 रन बनाकर अपने 4 विकेट खो दिए है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट मात्र 3 रन के स्कोर पर गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीकन ओपनर बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी को तनाका चिवांगा ने अपना पहला शिकार बनाया। जो अपना खाता भी नहीं खोल पाएं।
ज़िम्बाब्वे गेंदबाज तनाका चिवांगा ने अपना दूसरा शिकार मैथ्यू ब्रीट्ज़के को बनाया जिन्होंने 13 रनों का योगदान दिया। तनाका चिवांगा ने अपना तीसरा शिकार डेविड बेडिंघम को बनाया जिन्होंने अपना खाता भी खोला है। वहीं वियान मुल्डर को ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने रन आउट कर दिया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर खिताब अपने नाम किया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, तफदज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा, विंसेंट मसेकेसा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तनाका चिवांगा।
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका।