भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 61 रन से मात दे दी। टी20 विश्व कप के फाइनल में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास बदला चुकाने का मौका था, लेकिन टीम नाकाम रही।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार रात डरबन में खेला गया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन का रुतबा कायम रखते हुए मेजबान टीम को 61 से मात दे दी।
टॉस हारने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जानिए डरबन टी20 का हाल
- टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
- उन्होंने 47 गेंद पर शतक ठोंका। कुल मिलाकर 50 गेंद पर 107 रन बनाकर आउट हुए। पारी में संजू सैमसन ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।
- संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन (18 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन (17 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) का योगदान दिया।
- जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई। कप्तान एडन मार्क्रम के रूप में उसका पहले विकेट महज 8 रन के कुल स्कोर पर गिर गया था।
- इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सबसे ज्यादा 25 रन क्लासन ने बनाए। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए।
- वहीं, आवेश खान के खाते में 2 और अर्शदीप सिंह के खाते में 1 विकेट गया। संजू सैमसन को शानदार बल्लेबाजी के मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बने भारत के पहले बल्लेबाज
संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों में 111 रन की पारी खेली थी।
मैच के बाद संजू सैमसन ने बताया कि वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम के लिए इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं।