पिछले हफ्ते संसदीय कार्यवाही के पूरी तरह से बाधित होने के बाद आज से इसके सुचारू रूप से चलने के आसार है. आज सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इस विशेष चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है. यह चर्चा 3 दिन तक चल सकती है. सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस की ओर से असम से सांसद गौरव गोगोई चर्चा की शुरुआत करेंगे. जबकि केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी भी आज इस चर्चा में हिस्सा लेंगे. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल चर्चा में हिस्सा लेंगे.