लाल जोड़े में दुल्हन पहुंची ससुराल, सुहागरात पर बोली- या अल्लाह… सिर पीटता रह गया दूल्हा, पुलिस से की शिकायत

लाल जोड़े में दुल्हन पहुंची ससुराल, सुहागरात पर बोली- या अल्लाह… सिर पीटता रह गया दूल्हा, पुलिस से की शिकायत
मध्य प्रदेश के इंदौर में हां 5 साल के बच्चे की मां को अविवाहित बताकर ब्राह्मण समाज के युवक से शादी करवा दी गई. दुल्हन जब घर आई तो सुहागरात पर उसके मुंह से या अल्लाह और अल्लाह की कसम जैसे शब्द निकले, यह सुनते ही दूल्हे को पता चला कि दुल्हन तो मुस्लिम है. दुल्हन ढाई से तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गई और अब ठगाया पीड़ित पति इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है. पीड़ित परिवार ने परशुराम सेना के साथ मिलकर कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की है.

मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गांव का है. यहां रहने वाले जसवंत कुशवाह की शादी नहीं हो रही थी. इसे लेकर परिजन काफी परेशान थे. वो लगातार जसवंत के लिए दुल्हन तलाश रहे थे. इस दौरान जसवंत के भाई रवि कुशवाह की मुलाकात मुकेश मराठा नामक व्यक्ति से हुई. मुकेश ने कहा- मुझे 20 हजार रुपये दो, मैं तुम्हारे भाई के लिए लड़की ढूंढूंगा. परिवार ने रुपये दे दिए. फिर मुकेश ने एक दुल्हन से मुलाकात करवाई,

26 फरवरी 2024 को दोनों की शादी की तारीख तय हुई. जसवंत का परिवार पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन रात इंदौर आते समय दुल्हन का एक्सीडेंट होने की बात कहकर शादी निरस्त करवा दी गई. इसके बाद मुकेश ने उनकी मुलाकात कोमल और नेहा से करवाई. कोमल ने ढाई लाख रुपए लेकर निकिता नामक युवती को ब्राह्मण समाज और अविवाहित बताते हुए जसवंत और उसके परिवार से मिलवाया.

इसके बाद 26 फरवरी को निकिता से जसवंत की शादी करवा दी. लेकिन शादी के चंद दिन बाद ही आम बोलचाल में निकिता के मुंह से या अल्लाह और अल्लाह कसम जैसे शब्द निकले तो परिजनों को उस पर शक हुआ. जब उससे पूछताछ की गई तो निकिता ने अपना नाम नाजिया बताया.

नाजिया को साथ ले गई कोमल

इसके कुछ दिन बाद कोमल, जसवंत के घर आई. वो जसवंत के परिजन को बहला फुसलाकर नाजिया को साथ ले गई. लेकिन इसके तीन दिन बाद नाजिया वापस आ गई. उसने बताया कि कोमल पठान उसकी दूसरी जगह शादी करवाने ले गई थी. लेकिन वह मना कर के वापस आ गई. फिर एक दिन जसवंत के पास शाहनवाज उर्फ शानू का फोन आया, उसने बताया कि वह नाजिया का पति है और उनका 5 साल का एक बच्चा भी है. यह सुनकर परिवार सुन्न रह गया.

बाद में नाजिया अचानक से घर से पूरा सामान लेकर भाग खड़ी हुई. इसके बाद नाजिया के परिवार की जानकारी जसवंत ने निकाली तो वह नायता मुंडला में एक किराए के मकान में रहते मिले. नाजिया का बच्चा उसकी मां के साथ रहता है. जब उन्होंने नाजिया की मां से बात की तो वह भी उसे भूलने की बात कहकर धमकाने लगी. अपने साथ हुई धोखाधडी की शिकायत जसवंत के परिवार ने परशुराम सेना के पदाधिकारियों को की.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

इसकी शिकायत जसवंत ने गांधीनगर पुलिस को की थी. आरोप है कि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. मंगलवार को परशुराम सेना के पदाधिकारियों सहित जसवंत कुशवाह पुलिस कमिश्नर को शिकायत करने पहुंचा. यहां जसवंत का आवदेन लेकर मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं, परशुराम सेना द्वारा इसे बड़ा गंभीर मुद्दा बताया है.