बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं की जा रही हैं. बड़े नेताओं का लगातार बिहार दौरा जारी है. पिछले 10 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले, जबकि बीजेपी बिहार की धरती से घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी. सीमांचल से घुसपैठियों से मुक्त बनाना है.
अररिया में आयोजित जनसभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए, और कांग्रेस ने भी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले कर देश को लूटा. कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है.” उन्होंने आगे कहा, “पिछले 11 सालों से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है, और हमारे विरोधी भी हम पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं. हमने पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई.”
#WATCH | Araria, Bihar: Union Home Minister Amit Shah says, “For Rahul and Lalu, this election is about making their party win. It’s about making Lalu’s son the Chief Minister. But for all of us, BJP workers, this election is about driving out infiltrators from all of Bihar. Make pic.twitter.com/ymJKHJ4HMd
— ANI (@ANI) September 27, 2025
राहुल गांधी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “अभी राहुल बाबा बिहार आए थे और उन्होंने यहां पर यात्रा भी निकाली थी. आपको मालूम है कि उन्होंने यह यात्रा इसलिए निकाली थी ताकि चुनाव आयोग बिहार की मतदाता सूची से जिन घुसपैठियों को बाहर कर रहा है, उन्हें मताधिकार मिल जाए. राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले. आप सीमांचल वालों बताओ कि घुसपैठियों को मताधिकार मिलना चाहिए. आप सभी लोग यहां हो, अब आप ही बताओ कि आप में से किसी का वोट कटा है क्या. कैसे कटेगा”
लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का चुनावः अमित शाह
लालू यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “राहुल और लालू यादव के लिए ये चुनाव अपनी पार्टी को जिताने का चुनाव है. लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव है. लेकिन हम सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है. आप एक बार एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताइए, मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.”
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन उत्तर बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश भरा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार दो दिवसीय बिहार दौरे से समापन से पहले अमित शाह समस्तीपुर और अररिया जिलों के दौरे पर हैं.
10 दिन में दूसरी बार बिहार दौरे पर अमित शाह
जायसवाल ने कहा, “अमित शाह ने कल शुक्रवार को पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बैठक की थी, फिर प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव अभियान समिति के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की थी. उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की विजय का मंत्र दिया.” उनका कहना था कि बेतिया में करीब 10 जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जायसवाल ने कहा, “आज उनकी बैठकें समस्तीपुर के सरायरंजन और अररिया के फोर्ब्सगंज में हैं.” पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह पिछले 10 दिनों से दूसरी बार बिहार के दौरे पर हैं. इससे पहले वह 18 सितंबर को 2 दिन के बिहार के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने रोहतास और बेगूसराय जिलों में पार्टी सम्मेलनों को संबोधित किया था.