उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात एक हादसे में थाना प्रभारी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी लापता बताए जा रहे हैं. तीनों लोग एक कार में बैठकर जा रहे थे कि इसी बीच उनकी कार असंतुलित होकर शिप्रा नदी के बड़े पुल से नीचे गिर गई. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद बाद पुलिस ने थाना प्रभारी का शव बरामद कर लिया है. हादसे के बाद से ही पुलिस विभाग में गम का माहौल है.
उज्जैन में शनिवार रात शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक कार अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गई. कार को नीचे गिरते हुए देखकर लोगों ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद नगर निगम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोर के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया. रात को लगभग 9 बजे से शुरू हुए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस को रात को तो कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन सुबह पुलिस को पता चला कि भैरवगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है.
थाना प्रभारी की मौत
पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर नदी से इस लाश को निकाला तो लाश की पहचान उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के तौर पर हुई. इस दौरान पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि जो कार शिप्रा नदी में गिरी थी वह और किसी की नहीं बल्कि पुलिस की ही थी, जिसमें थाना प्रभारी अशोक शर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल मौजूद थी. पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिप्रा नदी के पुल से गिरी कार पुलिस की ही थी.
14 साल की बच्ची को खोजने निकली थी टीम
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल शनिवार को गुराडिया सांगा क्षेत्र से गायब हुई 14 साल की एक बच्ची को ढूंढने के लिए चिंतामण जा रहे थे. उसी समय यह घटना हो गई. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना के समय गाड़ी महिला आरक्षक चल रही थी, जो की कार पर संतुलन नहीं रख पाई और यह गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी.
लापता पुलिसकर्मी
सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की तलाश जारी
यह घटना बहुत दुखद है. हमने उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा, महिला आरक्षक आरती पाल और कार को खोजने के लिए सर्च अभियान चला रही है. उन्हेल थाना प्रभारी एक केस की जांच के लिए शनिवार को उज्जैन आए थे. उनके साथ सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल भी मौजूद थीं. देर शाम तीनों लौट रहे थे कि उनकी कार शिप्रा पुल के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी.