लग्जरी और स्पीड का नया मेल: पोर्शे की टॉप क्लास EV 4S Black Edition, जानिए फीचर्स, रेंज और कलर ऑप्शन

लग्जरी और स्पीड का नया मेल: पोर्शे की टॉप क्लास EV 4S Black Edition, जानिए फीचर्स, रेंज और कलर ऑप्शन

जर्मन लग्जरी कार ब्रांड पोर्शे ने भारत में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक सेडान टायकन 4S का ब्लैक एडिशन पेश किया है। इस नए अवतार में स्टाइल, परफॉर्मेंस और लग्जरी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और कलर ऑप्शन्स के बारे में विस्तार से।

स्टाइल और परफॉर्मेंस का नया संगम

जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान टायकन 4S का ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपए रखी गई है। यह स्टैंडर्ड टायकन 4S से करीब 11 लाख रुपये महंगी है।

एक्सटीरियर में ब्लैक एलिगेंस

टायकन 4S ब्लैक एडिशन को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट, रियर डिफ्यूजर, मिरर कैप्स, बैज और लेटरिंग सभी पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश मौजूद है। साथ ही 21-इंच के एयरो डिजाइन एलॉय व्हील्स भी ग्लॉस ब्लैक में आते हैं, जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देते हैं।

खास लाइटिंग और पडल लैंप

इस एडिशन में हेडलैंप्स को स्मोकी टच दिया गया है, जो इसकी रौबदार मौजूदगी को और मजबूत बनाता है। साथ ही सफेद रंग में ‘Porsche’ लेटरिंग वाले पडल लैंप भी कार के प्रीमियमनेस को बढ़ाते हैं।
टायकन 4S ब्लैक एडिशन में वही 105kWh (नेट 97kWh) बैटरी पैक मिलता है जो स्टैंडर्ड मॉडल में आता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं जो सभी चार पहियों तक पावर पहुंचाते हैं। यह सेटअप 598hp की अधिकतम पावर और 710Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

परफॉर्मेंस और चार्जिंग

पोर्शे का दावा है कि यह कार मात्र 18 मिनट में 320kW DC फास्ट चार्जिंग की मदद से 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी WLTP रेंज 668 किलोमीटर है, जो इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी उपयुक्त बनाता है।

इंटीरियर डिजाइन और लग्जरी फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर पूरी तरह लग्जरी से भरा हुआ है। इसमें वही लेआउट मिलता है जो स्टैंडर्ड मॉडल में होता है। इसमें शामिल हैं:

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 360 डिग्री कैमरा
  • ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
  • 14-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
  • 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • 710W का 14-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

सीट और अपहोल्स्ट्री विकल्प

ब्लैक एडिशन में दो प्रकार की इंटीरियर अपहोल्स्ट्री उपलब्ध हैं – रेस-टेक्स (अलकेन्टारा/लेदरेट) और मोनोटोन लेदर। दोनों ही ऑप्शन्स में ब्लैक रंग की थीम रखी गई है, जो पूरे केबिन को एक प्रीमियम और यूनिफाइड लुक देती है।

कलर ऑप्शन्स की भरमार

इस एडिशन में कुल 13 स्टैंडर्ड एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स मिलते हैं, जिनमें शामिल हैं-

  • ब्लैक
  • व्हाइट
  • जेट ब्लैक मेटैलिक
  • आइस ग्रे मेटैलिक
  • वोल्केनो ग्रे मेटैलिक
  • डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक
  • जेंटियन ब्लू मेटैलिक
  • कारमाइन रेड
  • प्रोवेंस (हल्का बैंगनी)
  • नेप्च्यून ब्लू
  • फ्रोजनबेरी मेटैलिक (गुलाबी रंग)
  • फ्रोजनब्लू मेटैलिक
  • पर्पल स्काई मेटैलिक

अन्य विशेष कलर विकल्पों के लिए ग्राहक को 5.11 लाख रुपये से लेकर 32.18 लाख रुपये तक अतिरिक्त खर्च करना होगा।

कस्टमर के लिए एक्सक्लूसिव ट्रीटमेंट

ब्लैक एडिशन सिर्फ लुक्स या फीचर्स में ही खास नहीं है, बल्कि यह ग्राहकों को एक अलग प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। इसका हर एंगल रिफाइनमेंट और परफॉर्मेंस का संकेत देता है। ऐसे ग्राहकों के लिए यह मॉडल एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है जो क्लास के साथ स्पीड चाहते हैं।

भारत में पोर्शे का इरादा

भारत जैसे बाजार में जहां इलेक्ट्रिक कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं, पोर्शे का यह कदम EV सेगमेंट में एक नई दिशा की ओर इशारा करता है। खासतौर पर लग्जरी ईवी की मांग को देखते हुए, टायकन 4S ब्लैक एडिशन का लॉन्च ब्रांड के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है।