अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक के तौर पर जाने जाते हैं, उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ ही साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हुई हैं. हालांकि, फिल्मी दुनिया का उनका शुरुआती सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. एक्टर ने कई सारी फिल्मों में साइड रोल निभाया, जिसके बाद से वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए. इसके बाद से वो लोगों के बीच अपनी खास बनाने में कामयाब हो गए. हालांकि, फिल्मों के अलावा उनकी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा रही है.
अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में एक्ट्रेस जया भादुड़ी से शादी की थी. हालांकि, आज भी एक्टर का नाम सामने आने पर लोगों के सामने रेखा का चेहरा आता है. दरअसल, दोनों के अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने कभी भी इस पर बात नहीं कि हां, लेकिन रेखा अक्सर ही इसका जिक्र करती दिख जाती हैं. लेकिन, काफी कम लोगों को पता है कि अमिताभ केवल रेखा के साथ ही नहीं बल्कि और भी एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं.
परवीन बाबी और अमिताभ
बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी अपने समय की सबसे टॉप की एक्ट्रेस रही हैं, यहां तक कि परवीन टाइम की कवर पर आने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं. फिल्मों के साथ ही साथ एक्ट्रेस का नाम एक्टर डैनी डेंजोंगपा, कबीर बेदी यहां तक कि महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा था. लेकिन, काफी कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी की भी डेटिंग की खबर थी. दोनों एक साथ कई फिल्मों में दिखे थे, जिसमें ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नमक हलाल’, ‘दीवार’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.

जीनत अमान और अमिताभ
जीनत अमान का नाम कौन नहीं जानता है, उन्होंने कई सारी कमाल की फिल्में की हैं. अपने दौर की टॉप की इस एक्ट्रेस ने सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया. जीनत के भी अफेयर की चर्चा काफी हुई है. उनका नाम मजहर खान और संजय खान के साथ जुड़ा था. हालांकि, एक वक्त पर जीनत और अमिताभ बच्चन के भी अफेयर की बात सामने आई थी. लेकिन, ये खबर ज्यादा लंबा नहीं चला था. दोनों ने साथ में ‘लावारिस’, ‘डॉन’ जैसी कई फिल्में की हैं.

रेखा और अमिताभ
वहीं रेखा की बात की जाए, तो फिल्म ‘दो अजनबी’ के सेट पर रेखा और अमिताभ की पहली बार मुलाकात हुई थी. हालांकि, समय के साथ ही साथ दोनों का प्यार बढ़ता चला गया. दोनों को लेकर कई बार सनसनी किस्से सामने आए. लेकिन, सबसे ज्यादा हलचल तब हुई थी, जब नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी में रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ नई नवेली दुल्हन बनकर आई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने बताया कि ये उनके शूटिंग का कॉस्ट्यूम था.


