कोलंबिया में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी देश के अपमान का मौका नहीं छोड़ते. उनकी बातों में चीन प्रेम दिखता है. राहुल हमेशा देश के खिलाफ बात करते हैं. बीजेपी ने राहुल को पाखंड बताया.
राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अच्छा होता अगर उन्होंने भारत के लोगों को विजयादशमी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी होतीं, लेकिन वे भारत पर हमला कर रहे हैं. वे देश में भी ऐसा ही करते हैं और विदेश में भी. कोलंबिया में उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, लोगों को बोलने की आजादी नहीं है.
#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s recent statements in Colombia, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “…In Bogota, Colombia, Lok Sabha Leader of the Opposition Rahul Gandhi stated that there is no democracy in India and people don’t have the freedom to speak. Rahul pic.twitter.com/CnrKWeBsbh
— ANI (@ANI) October 2, 2025
राहुल को देश के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं- BJP
प्रसाद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के विकास, बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा आजादी से गाली देता है तो वह राहुल गांधी हैं, इसलिए उन्हें देश के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है. वे भारत और विदेश में निराधार बातें करते हैं. अगर आप विदेश में भारत का अपमान करते हैं तो समझ लीजिए कि आपको देश में मिली सीटें भी नहीं मिलेंगी. हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं.
कोलंबिया में राहुल गांधी ने क्या कहा?
कोलंबिया के EIA यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं. लोकतंत्र पर हमला भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है. अलग-अलग विचारों को जगह देनी चाहिए. राहुल ने कहा कि भारत दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है. मगर भारतीय ढांचे में कुछ खामिया हैं, जिनसे भारत को पार पाना होगा. सबसे बड़ा जोखिम लोकतंत्र पर हो रहा हमला है. बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा कायरता है. आरएसएस की विचारधारा कमजोर लोगों सताना है. राहुल ने कहा कि जयशंकर कहते हैं चीन हमसे ताकतवर देश है. राहुल ने कहा कि चीन जो करता है, वह हम नहीं कर सकते.