राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश

राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश
दिल्ली में थार ने दो लोगों को कुचला

नई दिल्ली में एक थार गाड़ी ने दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह हादसा राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर हुआ है. जानकारी के अनुसार जिस शख्स की मौत हुई वह सड़क पर पैदल जा रहा था, उसी समय एक थार ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति की लाश घंटो तक सड़क पर पड़ी रही.

मामला चाणक्यपुरी थाने का है. थार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फोरेंसिक टीम पूरी कार की जांच कर रही है. पुलिस ने थार से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं.

दोस्त की थार लेकर चला रहा था युवक

आरोपी थार ड्राइवर 26 साल का युवक है. जिसको मौके से ही पकड़ लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने दोस्त की थार ली थी. और पूछताछ में उसने बताया है कि उसकी आंख लग गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं.

यहां देखे वीडियो: