छत्तीसगढ़ के रायपुर में भूमाफिया ने मृतक के नाम पर फर्जी पावर आफ अटार्नी तैयार कर दो एकड़ जमीन बेच दी। इस जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामला सामने आने पर माना पुलिस ने फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया है।
फरवरी 2024 में जोरापारा निवासी प्रशांत शर्मा ने मृतक के नाम पर फर्जी पावर आफ अटार्नी तैयार की। इसमें उन नौ लोगों की सहमति और आधार कार्ड नंबर दर्शाए गए, जिन्होंने पहले ही जमीन का हक पुष्पा माखीजा के पक्ष में त्याग दिया था।इसके बाद प्रशांत शर्मा ने यह जमीन 22 फरवरी 2024 को टाटीबंध निवासी गजानंद मेश्राम को बेच दी और रजिस्ट्री करा ली।
कुछ ही समय बाद गजानंद ने यह जमीन दो करोड़ रुपये में कारोबारी विशाल शर्मा और महेश गोयल को बेच दी, जिनके नाम पर भी रजिस्ट्री हो गई। पुलिस का कहना है कि इस फर्जीवाड़े में शामिल भूमाफिया के साथ-साथ कुछ कारोबारियों की भी भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं रजिस्ट्री दफ्तर के अधिकारी और कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं। पुलिस ने संबंधित दस्तावेज जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।