रायपुर में फिर हुई साइबर ठगी, रिटायर्ड शिक्षक से प्रोफेसर बनकर ठगों ने की 33 लाख 57 हजार की धोखाधड़ी

रायपुर में एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक रिटायर्ड शिक्षक से शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर 33 लाख 57 हजार रुपये की ठगी की गई। ठग ने खुद को प्रोफेसर बताकर शिक्षक से संपर्क किया और एक लिंक भेजा, जिसमें निवेश करने के फायदे बताए। शिक्षक ने विश्वास करते हुए कई किश्तों में पैसे जमा किए।

राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड शिक्षक को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 33 लाख 57 हजार रुपए की ठगी कर दी।

यह घटना रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र की है, जहां रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय ने ठगों के द्वारा किए गए झांसे में आकर भारी रकम निवेश कर दी। साइबर ठग ने खुद को प्रोफेसर बताकर चंद्रमणि पांडेय से संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया। ठग ने प्रोफेसर बनकर एक लिंक भेजा, जिससे पांडेय ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करने का निर्णय लिया।naidunia_image

साइबर ठग ने कई किश्तों में जमा करवाए पैसे

साइबर ठग ने रिटायर्ड शिक्षक से एक के बाद एक कई किश्तों में पैसे जमा करवाए। शुरुआत में शेयर बाजार में लाभ मिलने का दावा किया गया, जिसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ने विश्वास करके और अधिक पैसे जमा किए। लेकिन जैसे ही उन्होंने और पैसे भेजे, उनके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए।

इस ठगी में रिटायर्ड शिक्षक के अकाउंट से कुल 33 लाख 57 हजार रुपये कट गए, जिसके बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। तुरंत उन्होंने मुजगहन थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और यह मामला साइबर अपराध के तहत दर्ज किया गया है।naidunia_image

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में झारखंड के अलावा हरियाणा, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के ठग गिरोह सक्रिय हैं। ये गिरोह विभिन्न तरीकों से लोगों को झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं।राजस्थान के ठग गिरोह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संदेश भेजकर या फोन कॉल करके लोगों को परिचित बनते हैं और फिर ठगी करते हैं।

वहीं, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गिरोह ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। इसके अलावा, इंटरनेट मीडिया पर सब्सक्राइब और शेयर करने का लालच देकर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर सेल के अधिकारी

साइबर ठगी से बचने इन बातों का रखें ध्‍यान

– साइबर ठगी से बचने के लिए फिशिंग ईमेल से सतर्क रहें।

– केवल सुरक्षित वेबसाइटों पर ही लेन-देन करें।

– अनजान कॉल्स और संदेशों से निजी जानकारी साझा न करें।

– आकर्षक निवेश प्रस्तावों पर सावधानी बरतें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

– सुरक्षा सॉफ़्टवेयर और नियमित अपडेट से अपने डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Related Articles

Latest Articles