रायपुर के बेबीलोन टॉवर में लगी भीषण आग, 7वें फ्लोर तक फंसे लोग; रेस्क्यू जारी

रायपुर के बेबीलोन टॉवर में लगी भीषण आग, 7वें फ्लोर तक फंसे लोग; रेस्क्यू जारी


रायपुर के बेबीलोन टॉवर में लगी आग.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. शहर में स्थित बेबीलोन टॉवर में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. साथ ही टॉवर की बिजली बंद कर दी. टॉवर पूरी तरह से पैक होने की वजह से लोगों को सफोकेशन होने लगी. फिलहाल फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. लोग 7वें फ्लोर तक फंसे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित बड़े कॉरपोरेट टॉवर बेबीलोन टॉवर के नीचे वाले फ्लोर पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग 7वें फ्लोर तक पूरे टॉवर में फैल गई. आनन-फानन में किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. शार्ट सर्किट की वजह से आग ज्यादा न फैले, इसलिए फायर ब्रिगेड ने टॉवर की लाइट कट कर दी.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई टॉवर की आग

इसी बीच जानकारी मिली कि टॉवर में कई लोग फंसे हुए हैं. आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों का रेस्क्यू करना शुरू किया. जानकारी के अनुसार, धुआं भरने और लाइट बंद होने के बाद लोग सफोकेशन से परेशान हो गए और बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगे. टॉवर के टॉप फ्लोर पर रेस्टोरेंट भी हैं. फायर ब्रिगेड को कई लोगों के वहां पर फंसे होने की भी जानकारी मिली.

कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे

वहीं सूचना मिलने के बाद रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी लाल उमेंद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी भी कई लोग टॉवर में फंसे हुए हैं, जिनको सुरक्षित निकालना फायर ब्रिगेड के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि टॉवर के 7वें फ्लोर पर जहां रेस्टोरेंट है, वहां कितने लोग फंसे हैं?

कलेक्टर गौरव सिंह ने दी जानकारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टॉवर में आग बेसमेंट, जिसे माइनस-1 फ्लोर भी कहा जाता है, वहां से लगी और 7वें फ्लोर तक पहुंच गई. 7 वें फ्लोर के एक ऑफिस में सात लोग काम कर रहे थे. फायर ब्रिगेड ने सभी को सुरक्षित आग के बीच से निकाला और बिल्डिंग से बाहर लाया गया. रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली से वापस लौट रहे थे. जैसे ही सीएम को घटना कि जानकारी मिली, उनके निर्देश पर वे और एसपी लाल उमेंद सिंह बेबीलोन टॉवर पहुंचे. बेसमेंट की लिफ्ट से आग लगने की शुरुआत होने की जानकारी उन्हें दी गई.