रायपुर एम्स के डॉक्टरों ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर कमाल कर दिया है। उन्होंने यहां 13 साल के बच्चे की जान बचाई है, जो गलती से खेलते समय सेफ्टी पिन निगल गया था। एक्स-रे में डाक्टरों को फेफड़े की नली में पिन फंसी दिखाई दी।
बच्चे को थी सीने में दर्द और खांसी की शिकायत
30 जून को बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था। उसे दो सप्ताह से सीने में दर्द और खांसी के साथ खून आने की शिकायत थी। जांच में सामने आया कि वह खेलते वक्त पिन से खेल रहा था और खांसते समय पिन अचानक मुंह के जरिये फेफड़ों तक चला गया। एक्स-रे में डाक्टरों को फेफड़े की नली में पिन फंसी दिखाई दी।
एम्स की विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम
डॉक्टर. रंगनाथ टी. गंगा, डा. अजय बेहेरा, डा. प्रवीण दूबे, डा. राहुल चक्रवर्ती और डा. देवेंद्र त्रिपाठी ने वीडियो ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से पिन को सटीक ढंग से ढूंढा और सावधानीपूर्वक विशेष उपकरणों की मदद से निकाला। सर्जरी के अगले दिन ही बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ पाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बीमारी को लेकर डॉक्टर ने क्या कहा?
डॉक्टरों ने बताया कि फेफड़े में किसी भी बाहरी वस्तु के फंसने की स्थिति को हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय रहते इलाज न मिलने पर सांस की नली बंद, फेफड़ों में संक्रमण, या फेफड़ों को स्थायी क्षति जैसी जटिल समस्याएं हो सकती हैं।